खगड़ियाः चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी सुबोध पंडित और टाईगर मोबाईल रंजीत कुमार और संजय कुमार पर 14 लाख 60 हजार रुपए गबन मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एसपी मीनू कुमारी नें नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है.
दरअसल, एक व्यवसायी ने थाना प्रभारी सहित दो टाईगर मोबाईल पर 14 लाख 60 हजार रुपए के गबन का आरोप लगाया था. जिसके बाद एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों के निलंबित कर सदर डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया थी.
जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर
जांच के बाद एसपी को सौंपी गई रिपोर्ट में थाना प्रभारी सुबोध पंडित और टाईगर मोबाईल पुलिस रंजीत कुमार और संजय कुमार दोषी पाए गए हैं. जिसके आधर पर उनके ऊपर प्राथमिक दर्ज किया गया है.
वर्दी के की विश्वसनीयता पर खतरा
एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि इस तरह का मामला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. साथ ही वर्दी की विश्वसनीयता को भी कम करता है. शिकायत मिलते है तत्काल आरोपियों को निलंबित किया और जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.