खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के देवरी गांव की रहने वाली गर्भवती महिला किरण देवी के पेट में अचानक दर्द होने के बाद अस्पताल जाने के लिए घर से निकली. कुछ देर बाद रास्ते में एक बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद परिजन ने मडैया बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. वहीं, महिला डाॅक्टर एन बानो ने महिला के परिजन से ऑपरेशन फीस के रुप में सात हजार रुपये की मांग की. महिला के परिवार वालों ने फीस देने में असमर्थता जताई.
10 हजार में किया बच्चों का सौदा
महिला डाॅक्टर ने फीस के बदले दस हजार रुपये में बच्चे को खरीद लेने की बात कह कर बच्चे को मां से अलग कर दिया. महिला के परिवार वाले ने मडैया थाना में शिकायत किया है, जिसमें कहा है कि अस्पताल को जब फीस के रुप में सात हजार रुपये नहीं होने की बात कही. इसके बाद महिला डाॅक्टर ने एक बच्चे को 10 हजार रुपये देकर अपने पास रखने की बात कही. फिर महिला से कागज में लिखवाकर रख लिया.
जबकि, महिला ने एक बच्चे को लेकर घर पहुंची. जिसके बाद महिला ने ग्रामीणों को आपबीती बताई. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों के हंगामा को देखते हुए महिला डाॅक्टर ने बच्चे को वापस कर दिया.
मकसद बच्चों को बचाना
वहीं, महिला डॉक्टर एन बानो ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला बहुत गरीब थी. महिला ने बताई कि फीस तक देने के लिए रुपये नहीं है. जिसके बाद दस हजार रुपये में बच्चे को किसी जरुरतमंद को देने के लिए रख लिया था, लेकिन सुबह होते ही महिला के परिवार वाले हंगामा करने लगे. जिसके बाद बच्चे को सौंप दिया गया. बच्चे को लेकर किसी प्रकार का कोई खरीद फरोख्त या गलत नियत नहीं था. सिर्फ बच्चे को बचाना मकसद था.