खगड़िया: जिले की चारों विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को चुनाव संपन्न होंगे. इसको लेकर सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीनों को बाजार समिति मैदान से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. जिसकी सारी मॉनिटरिंग डीएम आलोक रंजन घोष और एसपी अमितेश कुमार कर रहे थे.
चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को ईवीएम मशीनों को वज्रगृह, जो बाजार समिति स्थित मैदान में बनाया गया है, वहां से संबंधित विधानसभा इलाके और मतदान केंद्रों के लिए पुलिस पार्टी और मतदान कर्मियों के साथ रवाना किया गया.
पारा मिल्ट्री फोर्स की तैनाती
जिले में 1599 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 11 लाख 24 हजार मतदाता कुल 67 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है और ज्यादार मतदान केंद्रों पर पारा मिल्ट्री फोर्स की तैनाती की गई है.
सुबह 7 बजे से मतदान
मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए गए पोलिंग पार्टी ईवीएम के साथ सोमवार को ही निर्धारित मतदान केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे. मंगलवार को जिले के 4 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएंगे.