खगड़िया: जिले में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा जा रहा है. खगड़िया बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के मुख्य बाजार और राजेन्द्र चौक का बाजार जहां हमेशा भीड़ दिखाई देती थी. वहां की सभी दुकानें बंद है.
जनता कर्फ्यू का व्यापक असर
बता दें कि जिले में इस जनता कर्फ्यू को लेकर दुकानदारों ने खुद से ही दुकन को बंद कर दिया. वहीं, सब्जी मंडी, पेट्रोलपंप और मंदिरों सभी जगहों को बंद कर दिया गया है. कुल मिला कर पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का शहर से लेकर गांव तक में व्यापक असर सुबह से ही देखा जा रहा है. लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. लोग अपने घरों में सेफ महसूस कर रहे हैं.
लोगों ने दिया समर्थन
स्थानीय लोगों का कहना है कि वैश्विक महामारी नॉवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू का समर्थंन करना चाहिए. हर लोगों को इस कर्फ्यू का समर्थंन करना चाहिए. बता दें कि बिहार में अबतक कोरोना पॉजिटिव 2 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.