खगड़िया: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. केंद्र और राज्य सरकारें काफी सतर्कता बरत रही हैं. बिहार में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सदर अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
![खगड़िया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6406166_2.jpg)
कोरोना वायरस नियंत्रण प्रभारी नियुक्त
गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. बता दें कि जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को खासतौर से कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया.
'स्वास्थ्य विभाग करोना को लेकर अलर्ट'
मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से घबराने की कोई बात नहीं है. खासकर उन लोगों के लिए यह आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जो चीन सहित अन्य देशों से खगड़िया आए हैं. उन्हें जांच के लिए यहां लाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों को सजग रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग करोना को लेकर अलर्ट है. बता दें कि डीएम के सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान मौके पर जिले के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी और स्वास्थ्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.