खगड़िया: जिला समाहरणालय परिसर में गुरुवार को स्वीप कोषांग की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदाताओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया.
समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष, सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र, एम जे प्रदीप चंद्रन, व्यय प्रेक्षक विनोद कुमार और उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में गुरुवार को स्वीप कोषांग खगड़िया द्वारा आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आई छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
मतदान संबंधित दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में आसीडीएस टीम द्वारा मतदाता जागरुकता आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गयी. साथ ही उपस्थित मतदाताओं को मतदान संबंधित शपथ दिलाई गई. बता दें कि स्वीप कोषांग द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में प्रचार प्रसार किया जा रहा है.