खगड़िया: बिहार के खगड़िया में दसवें और आखिरी चरण के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर डीएम और एसपी (DM And SP Held Meeting Reagarding Election) ने संयुक्त रूप से बैठक की है. जिले के दो जिला परिषद क्षेत्रों की 13 पंचायत में 10वें और आखिरी चरण में 8 दिसंबर को मतदान होना है. इस बैठक में चुनाव से जुड़े अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. जिसमें चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराए जाने को लेकर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार : बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट हुए खाली
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें आम निर्वाचन के दसवें चरण में 9 दिसंबर (Tenth Phase Of Panchata Election In Khagaria) को जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 और 10 के अंतर्गत 13 पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया गया. इसके साथ ही उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट से संबंधित कार्यों/दायित्वों के निर्वहन के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ ईवीएम मशीन के संचालन का प्रशिक्षण भी मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से दिया गया.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: मुंगेर में परिवर्तन की बयार, 98 में 78 नए चेहरों पर लोगों ने जताया भरोसा
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने मतदान की तिथि को सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका सुस्पष्ट करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत संबंधी एवं बायोमेट्रिक सत्यापन संबंधी प्रतिवेदन ससमय कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी सेक्टर पदाधिकारियों ने अपने सेक्टर में स्थित मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के संबंध में यथा जलजमाव की स्थिति, विद्युत संबद्धता की स्थिति, कमरों की संख्या, फर्नीचर की स्थिति, संपर्क मार्ग की स्थिति, शौचालय एवं पेयजल की स्थिति इत्यादि के संबंध में प्रतिवेदन के साथ संबद्ध मतदान केंद्रों का नक्शा उपलब्ध करा दिया है.
जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं कराने के लिए कार्य करें और मतदान तिथि के दिन सुबह 5:00 बजे से ही अपने सेक्टर में स्थित मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएं. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी कई चरणों में मतदान करा चुके हैं. इस वजह से काफी अनुभवी, साधनसंपन्न और अभ्यस्त हो गए हैं. अब अंतिम चरण में उन्हें मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. कहीं से भी शिकायत मिलने पर तुरंत पहुंचे और समस्या का निराकरण करें. जिससे विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित कराई जा सके. मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान विजिट सीट पर ही हस्ताक्षर अवश्य करें. वयोवृद्ध मतदाताओं और छोटे बच्चों के साथ मतदान के लिए आई महिला मतदाताओं को पहले मतदान करने दें.
जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को स्मारित कराया कि ईवीएम बदलने की संभावना न्यूनतम रखने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का सहयोग लिया जाए. मतदान प्रारंभ होने के बाद ईयू/बीयू बदलने पर दोनों ईयू/बीयू बाजार समिति स्थित वज्रगृह में जमा कराए जाएंगे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी निर्देश दिया कि मतदान के दिन किसी भी शिकायत पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी है, भले ही गलत शिकायत भी क्यों ना हो. इससे मतदाताओं और प्रत्याशियों का तंत्र पर भरोसा बना रहता है. सेक्टर में स्थित मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण करते रहना है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP