खगड़िया: जनता दल यूनाइटेड पार्टी में दिन पर दिन स्थिति खराब होती जा रही है. जिले में जेडीयू दो हिस्सों में बिखरता दिखाई दे रहा है. पार्टी में अब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मामला कार्यलय से बाहर आ गया है.
बीते कुछ दिन पहले करीब 350 जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा दे दिया था. फिर से एक बार जेडीयू की लड़ाई घर से बाहर आ गई है. दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव नवीन गोयनका ने 20 कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दिया.
जेडीयू नेताओं पर लग रहे आरोप
बता दें कि ये विवाद जेडीयू जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद से शुरू हुआ था. जिला अध्यक्ष का जो चुनाव हुआ था, उसमे बबलू मंडल बहुत बड़े मत के अंतर से जीते थे. लेकिन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी के बड़े नेता के कहने पर इस चुनाव को खारिज कर दिया गया था. सोने लाल मेहता को जेडीयू जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था, तब से ही पार्टी के कार्यकर्ता पटना में बैठे जेडीयू नेताओं पर आरोप -प्रत्यारोप लगा रहे है.