खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में डेंगू का प्रकोप (Dengue patients increasing in khagaria) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां रोजाना डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक, शहर में वार्ड वाइज फागिंग कराया जा रहा है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी हो रहा है. वहीं, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें - खगड़िया में छठ से पहले गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, कई घाट डूबे
''वर्तमान में डेंगू के 4 मरीज सदर अस्पताल में दाखिल हैं. 251 घरों के सर्वे में पाया गया कि 41 ऐसे संदिग्ध लोग हैं जो डेंगू होने के बाद ठीक हो गए. 56 ऐसे लोग हैं जिन्हें डेंगू पॉजिटिव माना जाए. 4 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है'' - डॉ. आलोक रंजन घोष, ज़िलाधिकारी, खगड़िया, बिहार
स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता सत्र : पिछले दिनों खगड़िया जिले के स्कूलों में बच्चों द्वारा डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई थी. साथ ही, डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर ने सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर को स्कूल में डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता सत्र आयोजित करने का आदेश भी जारी किया है.
हर दिन दो से तीन बार फॉगिंग करने के निर्देश : बता दें कि डीएम और स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद को अपने इलाकों में हर दिन दो से तीन बार फॉगिंग करने के निर्देश दिए है. साथ ही, शहर में गंदगी और साफ-सफाई नहीं होने के कारण डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक फैला हुआ है. डेंगू से आक्रांत लोगों में दहशत है.