खगड़िया: बिहार इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा (Bihar Inter Exam 2022) शुरू हो चुकी है. पहले दिन गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई. खगड़िया जिले के 19 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. परीक्षा शुरू होने से पहले और बाद में सड़कों पर छात्रों संग उनके अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गई. स्टेशन रोड से लेकर कचहरी रोड तक जाम का आलम रहा.
इसे भी पढ़ें- Bihar Inter Exam 2022: वायरल थे गणित के प्रश्नपत्र? जानें परीक्षा देकर निकली छात्राओं ने क्या कहा?
कई परीक्षा केंद्रों पर धक्का-मुक्की के हालात भी बन गए. कोरोना की तीसरी लहर में सड़कों पर उमड़ी इतनी भीड़ लोगों की लापरवाही को तो दिखाता ही है, प्रशासनिक प्रबंधन की भी पोल खोल रहा है. परीक्षा शुरू होने से पूर्व ट्रैफिक व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन ने जो दावे किए वो सभी धराशायी होते देखे गए. खगड़िया शहर के एसआर उच्च विद्यालय और जेएनकेटी इंटर विद्यालय के बाहर इस दौरान छात्र और अभिभावकों की भीड़ देखी गई. जहां सड़कों पर वाहन भीड़ के कारण रेंगते नजर आए.
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक के इंतजाम नहीं होने के कारण भीड़ बेकाबू भी हो गई. लोगों को परीक्षा केंद्र के बाहर घंटो जाम में फंसना पड़ा. लोग इसे जिला प्रसाशन की लापरवाही बता रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि शहर में आम तौर पर भी जाम का आलम होता है लेकिन इंटर परीक्षा के कारण सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने इस समस्या को और गंभीर कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन गणित का पेपर, फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मिला प्रवेश
शहर के अंदर 2 बड़े विद्यालय में इंटर परीक्षा का आयोजन होने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती नहीं होने से लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP