खगड़िया: जिले में आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी कानून और पुलिस के डर से बैखोफ हो गए हैं. अपराधी आए दिन लूट, छिनतई और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला खगड़िया के अलौली प्रखंड के भराठ बासा गांव का है. जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने घर में सोए एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
गोली लगने से मौके पर ही हुई मौत
बता दें कि अधेड़ उम्र के सत्तो यादव अपने घर में सोया हुआ था. बीती रात कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुस गए. इसके बाद सत्तो यादव की कनपट्टी पर गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने से मौके पर ही सत्तो की मौत हो गई. जिसके बाद सत्तो यादव के हत्या के विरोध में परिजनों ने अलौली-खगड़िया सड़क मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की वजह जमीन विवाद
परिजनों की मांग है कि हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. प्रभारी एसपी अमर कांत झा ने बताया कि घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है, जिसे लेकर गोली मारी गई है. अमर कांत झा ने कहा कि अब तक परिजनों की तरफ से इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.