खगड़िया: बिहार के खगड़िया में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में अपराधियों ने पुलिस को धत्ता बताते हुए एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले के चौथम बाजार स्थित एक स्वर्ण दुकान में बीती रात हथियार बंद बदमाशों ने दुकान का शटर और दीवार तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली.
बदमाशों ने हथियार लहराया: वहीं, स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार लहराकर लोगों को खदेड़ दिया. घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
दीवार तोड़ने का प्रयास किया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चौथम थाना क्षेत्र के चौथम बाजार स्थित बाबू भरत ज्वेलर्स में देर रात 8 हथियार बंद अपराधियों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दुकान के दीवार को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन उसमें असफल रहे. इसके बाद वे शटर तोड़कर अंदर घुसे.
सभी कीमती जेवरात चोरी: दुकानदार की मानें तो दुकान में रखे सभी कीमती जेवरात चोरी कर ले गए है. दुकान में रखे लाॅकर को तोड़कर सारे गहना निकाल लिए गए है. लगभग दस लाख से अधिक मुल्य के गहने की चोरी कर ली गई है.
"मैं घटना के समय शौच के लिए उठा था. तभी देखा कि 8 अपराधी शटर तोड़ रहे थे, जिसका मैंने विरोध किया तो बदमाशों ने मुझे हथियार लहराते हुए खदेड़ दिया. दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया था." - अरविंद सिंह, ग्रामीण
वैशाली में भी लूटपाट: बता दें कि पुछ महीने पहले वैशाली जिले में भी अपराधियों ने आतंक मचाया था. जहां स्वर्ण व्यवसायी जब अपने दुकान को खोलकर चांदी से भरा बैग दुकान कि तिजोरी में रखने जा रहा था, तभी लुटेरे ने उससे बैग छीन लिया था और विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया था. इसके बाद लगभग 8 किलो चांदी रखा बैक लेकर लुटेरे आराम से फरार हो गए.
इसे भी पढ़े- Loot In Vaishali : ज्वेलर्स दुकान में लाखों की लूटपाट, पिस्तौल के बट से मारकर स्वर्ण व्यवसायी को किया जख्मी