खगड़िया: बिहार में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से यहां शराब का कारोबार हो रहा है. यहां शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चौकीदार की हत्या कर दी. खगड़िया के बेलदौर थाना में पदस्थापित चौकीदार घनश्याम मालाकार की निर्मम हत्या कर दी गई है. चौकीदार घनश्याम मालाकार का शव तिलाठी चौक पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई.
शराब माफियाओं पर हत्या का आरोप: चौकीदार का शव क्षत-विक्षप्त अवस्था में बरामद किया गया, जिसकी पहचान उनके कपड़े से की गई. घटना को लेकर परिजनों ने शराब माफियाओं द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि ईट-पत्थर से कूचकर उनकी हत्या कर दी गई है. अपराधियों के इस कारनामे से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया एसपी अमितेश कुमार घटनास्थल पर पहूंचकर पुरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. घटना के बाबत परिजनों की मानें तो रात में चौकीदार की ड्यूटी तिलाठी चौक पर थी, आशंका है कि वो शराब माफियाओं का विरोध करने पर उनकी हत्या की गई है.
"पापा तिलाठी चौक पर रात की ड्यूटी पर थे. इसी दौरान दारू पीने वालों ने मार दिया है. नरेन मुखिया और उसके बेटे से शराब का विरोध करने पर विवाद भी हुआ था. उन्हीं लोगों ने मरवाया है."- बिट्टु कुमार, मृतक का बेटा
"पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उनकी जल्द गिरफ्तार की जाएगी. मामले की तह तक पहुंचने के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई है."- अमितेश कुमार, एसपी
घटना से इलाके में दहशत: इधर इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें: खगड़िया: हत्या के विरोध में सड़क जाम, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग