खगड़िया: बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संविदा कर्मियों के सामूहिक अवकाश और हड़ताल पर जाने से जिला और प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. जिसकी वजह से सरकारी कार्य बाधित हो रही है.
सरकार का जमकर विरोध
महासंघ के प्रदेश प्रतिनिधि राकेश पासवान शास्त्री के नेतृत्व में जिला इकाई खगड़िया के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मुख्यालय में उच्च स्तरीय कमिटी के अनुशंसित रिपोर्ट की प्रति को जलाकर सरकार के संविदा आउटसोर्सिंग कर्मी का शोषण-दोहन किये जाने का जमकर विरोध जताया.
अनुशंसित रिपोर्ट सिर्फ छलावा
मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि उच्च स्तरीय कमिटी का अनुशंसित रिपोर्ट सिर्फ छलावा मात्र है. इस रिपोर्ट में संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मी के कल्याण और उज्जवल भविष्य के लिए कुछ भी नहीं है.
आंदोलन का आगाज
बिहार सरकार संविदा कर्मियों को छलने का काम कर रही है. इसलिए संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मी की सेवा स्थायीकरण और वेतनमान के साथ राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर राज्य व्यापी सामूहिक हड़ताल के माध्यम से सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज किया गया है.