खगड़िया: बीते दिन एक युवक गंडक नदी में डूब गया था, लेकिन व्यक्ति का शव नहीं मिल पाया था. गुरुवार की देर रात व्यक्ति का शव जंगल में फंसा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रसाशन की पहल के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया. वहीं, मृतक के परिजन को आज सहायता आपदा प्रबंधन के तहत सहायता राशी दी गई है.
डूबने से हुई थी मौत
मृतक व्यक्ति के परिजन को आपदा राहत मुआवजा के रूप में चार लाख का चेक दिया गया. नगर सभापति सीता कुमारी ने मृतक के परिजन को चेक सौंपी. सभापति सीता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 निवासी गुंजन कुमार अघोरी स्थान घाट में रक्षाबंधन बंधन के दिन स्नान करने के दौरान डूब गए. इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम और परिजन के द्वारा भी शव की खोजबीन की गई. लेकिन चार दिन बाद शव मिला.
नगर सभापति सीता कुमारी ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को धन्यवाद दिया. बता दें कि शुक्रवार को आपदा के तहत चार लाख रुपए का चेक मृतक के परिजन को दिया गया.