खगड़िया: जिले में ऑनलाइन खरीदारी में ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. मानसी थाना इलाके के खुटिया निवासी रिवाज कुमार ने ऑनलाइन मोबाइल की खरीदारी की. खरीदारी के समय कंपनी ने 12 हजार का मोबाइल ऑफर के तहत 4500 रुपये में देने की बात कही.
घर तक भेजने की बात
कंपनी के मुताबिक मोबाइल फोन पोस्ट ऑफिस के जरिये उसके घर तक भेजे जाएंगे. जहां वो 4500 रुपये का भुगतान कर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकता है. आर्डर के 6 दिन बाद रिवाज को मोबाइल लेने के लिए पोस्ट ऑफिस बुलाया गया.
कपड़ा धोने वाला घड़ी साबुन
रिवाज ने 4500 रुपये देकर अपना मोबाइल प्राप्त कर लिया. लेकिन जब पैकेट खोला तो, उसमें मोबाइल के बदले पांच रुपये का कपड़ा धोने वाला घड़ी साबुन निकला. जिसके बाद से धोखे का शिकार पीड़ित युवक जगह-जगह न्याय की गुहार लगा रहा है.