खगड़िया: चाइनीज समान भारत के हर कोने में अपना एक अलग स्थान बना चुका है. चाहे वो जगह बिहार का छोटा सा जिला खगड़िया ही क्यों ना हो. यंहा भी चाइनीज प्रोडक्ट इस तरह अपना पैर जमाया है कि इसको हटाने के लिए अगर कानून भी बने तो हटाना कठिन होगा.
दीपावली में चाइनीज सामान का होता है विरोध
बता दें कि चाइनीज समान अपने सस्ते दरों के लिए जाना जाता है. साथ ही कम समय तक टिकने के लिए उतना बदनाम भी है. लेकिन लोगों मे फिर भी इसके प्रति लगाव कम नहीं होता. वहीं, दीपावली के समय पूरे देश में चाइनीज समानों का विरोध देखने को मिलता है. जिस पर बड़ा प्रश्न खड़ा होता है कि यह विरोध दीपावली के बाद देखने को क्यों नहीं मिलता. ये देश भक्ति लोगों को दीपावली पर ही क्यों याद आती है और दीपावली के बाद खत्म हो जाती है.
त्यौहार पर सामान को लेकर होती राजनीति
इस पर चाइनीज बल्ब और झालरों के दुकानदार का कहना है कि यह विरोध दीपावली पर भी नहीं होता, लेकिन इस त्यौहार पर इसको लेकर राजनीति शुरु हो जाती है और ये राजनीति हर जगह फैल जाती है. जिसकी वजह से चाइनीज सामानों के बारे में चर्चा होने लगती है.
'सरकार को लगानी चाहिए रोक'
वहीं, आम नाररिकों का कहना है कि विरोध तो आम दिनों में भी होता है, लेकिन दीपावली के समय चाइनीज झालरों और लाइटों की बिक्री बढ़ जाती है. जिसकी वजह से विरोध ज्यादा होने लगता है. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर सरकार ना चाहे तो चाइनीज सामान भारत में आए ही नहीं. वहीं, एक आम नागरिक ने कहा कि चाइनीज झालर ही क्यों चाइना के महंगे-मंहगे फोन भी भारत में छाये हुए हैं. साथ ही कहा कि यह सब सामान बिना सरकार के अनुमति के तो आते नहीं होगें, अगर सरकार रोक लगा दे तो बाजार में चाइनीज सामान मिलने ही बंद हो जाएगा.