ETV Bharat / state

चाइनीज सामानों का दीपावली पर ही होता है विरोध, दुकानदार बोले- त्योहार में खेली जाती है राजनीति

आम नागरिक ने कहा कि चाइनीज झालर ही क्यों चाइना के महंगे-मंहगे फोन भी भारत में छाये हुए हैं. साथ ही कहा कि यह सब सामान बिना सरकार के अनुमति के तो आते नहीं होगें, अगर सरकार रोक लगा दे तो बाजार में चाइनीज सामान मिलना ही बंद हो जाएगा.

author img

By

Published : Oct 27, 2019, 3:24 PM IST

चाइनीज सामान

खगड़िया: चाइनीज समान भारत के हर कोने में अपना एक अलग स्थान बना चुका है. चाहे वो जगह बिहार का छोटा सा जिला खगड़िया ही क्यों ना हो. यंहा भी चाइनीज प्रोडक्ट इस तरह अपना पैर जमाया है कि इसको हटाने के लिए अगर कानून भी बने तो हटाना कठिन होगा.

दीपावली में चाइनीज सामान का होता है विरोध
बता दें कि चाइनीज समान अपने सस्ते दरों के लिए जाना जाता है. साथ ही कम समय तक टिकने के लिए उतना बदनाम भी है. लेकिन लोगों मे फिर भी इसके प्रति लगाव कम नहीं होता. वहीं, दीपावली के समय पूरे देश में चाइनीज समानों का विरोध देखने को मिलता है. जिस पर बड़ा प्रश्न खड़ा होता है कि यह विरोध दीपावली के बाद देखने को क्यों नहीं मिलता. ये देश भक्ति लोगों को दीपावली पर ही क्यों याद आती है और दीपावली के बाद खत्म हो जाती है.

khagaria
चाइनीज लाइट

त्यौहार पर सामान को लेकर होती राजनीति
इस पर चाइनीज बल्ब और झालरों के दुकानदार का कहना है कि यह विरोध दीपावली पर भी नहीं होता, लेकिन इस त्यौहार पर इसको लेकर राजनीति शुरु हो जाती है और ये राजनीति हर जगह फैल जाती है. जिसकी वजह से चाइनीज सामानों के बारे में चर्चा होने लगती है.

दीपावली पर बढ़ जाती है चाइनीज सामानों की बिक्री

'सरकार को लगानी चाहिए रोक'
वहीं, आम नाररिकों का कहना है कि विरोध तो आम दिनों में भी होता है, लेकिन दीपावली के समय चाइनीज झालरों और लाइटों की बिक्री बढ़ जाती है. जिसकी वजह से विरोध ज्यादा होने लगता है. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर सरकार ना चाहे तो चाइनीज सामान भारत में आए ही नहीं. वहीं, एक आम नागरिक ने कहा कि चाइनीज झालर ही क्यों चाइना के महंगे-मंहगे फोन भी भारत में छाये हुए हैं. साथ ही कहा कि यह सब सामान बिना सरकार के अनुमति के तो आते नहीं होगें, अगर सरकार रोक लगा दे तो बाजार में चाइनीज सामान मिलने ही बंद हो जाएगा.

खगड़िया: चाइनीज समान भारत के हर कोने में अपना एक अलग स्थान बना चुका है. चाहे वो जगह बिहार का छोटा सा जिला खगड़िया ही क्यों ना हो. यंहा भी चाइनीज प्रोडक्ट इस तरह अपना पैर जमाया है कि इसको हटाने के लिए अगर कानून भी बने तो हटाना कठिन होगा.

दीपावली में चाइनीज सामान का होता है विरोध
बता दें कि चाइनीज समान अपने सस्ते दरों के लिए जाना जाता है. साथ ही कम समय तक टिकने के लिए उतना बदनाम भी है. लेकिन लोगों मे फिर भी इसके प्रति लगाव कम नहीं होता. वहीं, दीपावली के समय पूरे देश में चाइनीज समानों का विरोध देखने को मिलता है. जिस पर बड़ा प्रश्न खड़ा होता है कि यह विरोध दीपावली के बाद देखने को क्यों नहीं मिलता. ये देश भक्ति लोगों को दीपावली पर ही क्यों याद आती है और दीपावली के बाद खत्म हो जाती है.

khagaria
चाइनीज लाइट

त्यौहार पर सामान को लेकर होती राजनीति
इस पर चाइनीज बल्ब और झालरों के दुकानदार का कहना है कि यह विरोध दीपावली पर भी नहीं होता, लेकिन इस त्यौहार पर इसको लेकर राजनीति शुरु हो जाती है और ये राजनीति हर जगह फैल जाती है. जिसकी वजह से चाइनीज सामानों के बारे में चर्चा होने लगती है.

दीपावली पर बढ़ जाती है चाइनीज सामानों की बिक्री

'सरकार को लगानी चाहिए रोक'
वहीं, आम नाररिकों का कहना है कि विरोध तो आम दिनों में भी होता है, लेकिन दीपावली के समय चाइनीज झालरों और लाइटों की बिक्री बढ़ जाती है. जिसकी वजह से विरोध ज्यादा होने लगता है. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर सरकार ना चाहे तो चाइनीज सामान भारत में आए ही नहीं. वहीं, एक आम नागरिक ने कहा कि चाइनीज झालर ही क्यों चाइना के महंगे-मंहगे फोन भी भारत में छाये हुए हैं. साथ ही कहा कि यह सब सामान बिना सरकार के अनुमति के तो आते नहीं होगें, अगर सरकार रोक लगा दे तो बाजार में चाइनीज सामान मिलने ही बंद हो जाएगा.

Intro:चाइनीज़ सामानों पर विरोध जो देखी जाती है लोगोंके द्वारा वो दीपावली के समय ही अमुममन देखने को मिलती है।लेकिन ये विरोध दीपावली के बाद क्यों नही देखने को मिलती ?खगडिया के बाजारों में लोगो से हमने इस पर प्रतिक्रिया लिए है




Body:चाइनीज़ समान एक तरह से भारत के हर कोने में अपनी एक अलग अस्थान बना चुका है ।चाहे वो जगह बिहार का छोटा सा जिला खगडिया ही क्यों ना हो यंहा भी चाइनीज प्रोडक्ट इस तरह अपना पैर जमाया है कि कल को चल कर इसको हटाने के लिए अगर कोई कानून भी बनती है तो इसको हटाना बहुत कठिन होगा प्रसाशन के लिए।चाइनीज समान अपने सस्ते दरों के लिए जाना जाता है लेकिन कम समय तक टिकने के लिए उतना बदनाम भी है लेकिन लोगो मे फिर भी इसके प्रति लगाव कम नही होता और सस्ता डर कम समय की टिकाऊ पर भारी पड़ जाता है। लेकिन साल में एक निश्चित सा समय आता है जब इसका विरोध पूरे देश मे देखने को मिलती है और निश्चित समय दीपावली होती है। चाइनीज़ सामानों पर विरोध जो देखी जाती है लोगों के द्वारा वो दीपावली के समय ही अमुममन देखने को मिलती है। इस पर एक बड़ा सा प्रशन चिन्ह खड़ा हो जाता है कि ये विरोध दीपावली के बाद क्यों नही देखने को मिलती ? ये देश भक्ति लोगो मे दीपावली पर ही क्यों याद आती है और दीपावली खत्म विरोध खत्म।इन सभी सवालों का जवाब हमने खगडिया के बाजारों में लोगो से और चाइनीज सामनो के विक्रेताओं से जानने की कोशिस किये।जो आम लोग है उनकी राय तो कहीं ना कंही मेलजोल खाती दिखी लेकिन जो विक्रेता है उनकी राय थोड़ी हैरान करने वाली है। एक छोटे से दुकान जिस पर चाइनीज़ बल्ब और झालरों की विक्री होती है उस दुकानदार का कहना है कि ये विरोध दीपावली पर भी नही होती लेकिन इस त्योहार पर इसको ले कर राजनीति शुरू हो जाती है और ये राजनीति हर जगह फैल जाती है जिसके वजह से चाइनीज चीजो के बारे में चर्चा होने लगती है और ये चर्चा विरोध में तब्दील होने लगती है।वंही आम जो लोग है खगड़िया के उनका कहना है कि विरोध तो आम दिनों में भी होती है लेकिन दीपावली के समय चाइनीज झालरों और तरह तरह की लाइटो का विक्री बढ़ जाता है जिसके वजह से विरोध ज्यादा होने लगती है।कोई कोई तो इस पर भी केंद्र सरकार को घेरते देखा गया।लोगो ने कहा कि अगर सरकार ना चाहे तो चाइनीज समान भारत मे आय ही ना और ना आये तो बिकेगा ही नही।वंही एक और आदमी ने कहा कि चाइनीज झालर ही क्यों महंगे महंगे फोन भारत के बाजार में छाये हुए है।ये सब किसकी मर्जी से बिना सरकार के अनुमति के ये कैसे भारत मे आते है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.