ETV Bharat / state

विकास के नाम पर चचरी पुल ही सहारा, जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं लोग

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 10:56 PM IST

बूढ़ी गंडक नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से लकड़ी के पुल के पश्चिम में 12 करोड़ 13 लाख की लागत से पुल का कार्य पास हुआ है और वहां काम भी चल रहा है. 31 जनवरी 2017 से शुरू हुए पुल के काम को 2019 के जनवरी महीने में पूरा कर जिला प्रशासन को सौपना था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अमित कुमार कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से काम सिर्फ 10 प्रतिशत के आस-पास ही हो पाया है.

बूढ़ी गंडक नदी
बूढ़ी गंडक नदी

खगड़िया: प्रदेश की सरकार भले ही विकास का ढिंढोरा पीटती आ रही है, लेकिन जनता इन तरह-तरह के दावों को सुन कर थक चुकी है. ऐसे में यदि कुछ गांव अपनी दुर्दशा की तस्वीर बयां करें तो नेताओं के विकास के सारे पोल खुल जाते हैं. वहीं, जिले के मानसी प्रखंड स्थित बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बना लकड़ी का पुल भी कुछ ऐसा ही बयां कर रहा है. यहां हर साल लोग खुद से चंदा लगाकर लकड़ी का अस्थाई पुल बनाते हैं. इसी पुल के सहारे आवागमन करते हैं. आज तक गांव वालों के इस समस्या का हल नहीं निकल सका है. ग्रामीण आज भी अपनी जान दांव पर लगाकर इस पुल पर चलने को मजबूर है.

khagaria
बूढ़ी गंडक नदी

पुल पर चढ़ चुका है पानी

मानसी प्रखंड के मटिहानी गांव के उस पार में मुंगेर जिला है. यह लकड़ी का पुल मुंगेर जिला को खगड़िया से जोड़ता है. खगड़िया जिला मुख्यालय के करीब मुंगेर जिला का रामपुर पंचायत. जहां 6 से 7 हजार की आबादी रहती है. जिनका शिक्षा, चिकित्सा और बाजार खगड़िया जिले में ही होता है. इस समय बूढ़ी गंडक नदी अपने उफान पर है. पुल लगभग डूबने के कगार पर है. कई जगहों पर नदी का पानी पुल पर चढ़ चुका है. लेकिन लोगों की मजबूरी ऐसी है, जो अपने जान को जोखिम में डाल कर लोग पुल पार कर रहे है.

khagaria
बूढ़ी गंडक नदी पर बना चचरी का पूल

'आधुनिक दुनिया से कोसों दूर हमारी पंचायत'

बूढ़ी गंडक नदी के पास मौजूद राहगीरों ने ईटीवी भारत को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि सरकार किसी की आए या जाए, लेकिन हमलोग आज तक विकास को नहीं देख पाए है. आज इस आधुनिक समय में भी हमलोग कई साल पीछे है. पुल नहीं होने की वजह से हमारे पंचायत में बच्चो को शिक्षा नहीं मिल पाती है. रोगियों को इलाज नहीं मिल पाती है. हमारा पंचायत आधुनिक दुनिया से कोसो दूर खड़ा है. वहीं, राहगीरों ने बताया कि हर बार चुनाव में इस पुल को लेकर जनप्रतिनिधि वादा करने आते है. लेकिन जैसे ही चुनाव का परिणाम आता है. ये पुल और हमारी पंचायत सब कुछ वहीं रह जाते हैं.

khagaria
बूढ़ी गंडक नदी

पुल का सिर्फ 10% हुआ है काम

ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से लकड़ी के पूल के पश्चिम में 12 करोड़ 13 लाख की लागत से पूल का कार्य पास हुआ है और वहां काम भी चल रहा है. 31 जनवरी 2017 से शुरू हुए पुल के काम को 2019 के जनवरी महीने में पूरा कर जिला प्रसाशन को सौपना था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अमित कुमार कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से काम सिर्फ 10 प्रतिशत के आस-पास ही हो पाया है.

khagaria
चचरी का पूल

बाढ़ का पानी आ जाने से रुका हुआ है काम

ग्रामीण कार्य विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ज्ञान विभाकर ने बताया कि पूल के काम को लेकर विभाग की ओर से कई बार कंस्ट्रक्शन कम्पनी को चिट्ठी लिखी गई. जिसके बाद कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से जवाब आया कि काम बहुत जल्द फिर से शुरू किया जायगा. उसके बाद देश में लॉकडाउन हो गया, तो काम शुरू नहीं हो पाया. लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू हुआ, लेकिन नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से काम फिर से रुका हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

खगड़िया: प्रदेश की सरकार भले ही विकास का ढिंढोरा पीटती आ रही है, लेकिन जनता इन तरह-तरह के दावों को सुन कर थक चुकी है. ऐसे में यदि कुछ गांव अपनी दुर्दशा की तस्वीर बयां करें तो नेताओं के विकास के सारे पोल खुल जाते हैं. वहीं, जिले के मानसी प्रखंड स्थित बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बना लकड़ी का पुल भी कुछ ऐसा ही बयां कर रहा है. यहां हर साल लोग खुद से चंदा लगाकर लकड़ी का अस्थाई पुल बनाते हैं. इसी पुल के सहारे आवागमन करते हैं. आज तक गांव वालों के इस समस्या का हल नहीं निकल सका है. ग्रामीण आज भी अपनी जान दांव पर लगाकर इस पुल पर चलने को मजबूर है.

khagaria
बूढ़ी गंडक नदी

पुल पर चढ़ चुका है पानी

मानसी प्रखंड के मटिहानी गांव के उस पार में मुंगेर जिला है. यह लकड़ी का पुल मुंगेर जिला को खगड़िया से जोड़ता है. खगड़िया जिला मुख्यालय के करीब मुंगेर जिला का रामपुर पंचायत. जहां 6 से 7 हजार की आबादी रहती है. जिनका शिक्षा, चिकित्सा और बाजार खगड़िया जिले में ही होता है. इस समय बूढ़ी गंडक नदी अपने उफान पर है. पुल लगभग डूबने के कगार पर है. कई जगहों पर नदी का पानी पुल पर चढ़ चुका है. लेकिन लोगों की मजबूरी ऐसी है, जो अपने जान को जोखिम में डाल कर लोग पुल पार कर रहे है.

khagaria
बूढ़ी गंडक नदी पर बना चचरी का पूल

'आधुनिक दुनिया से कोसों दूर हमारी पंचायत'

बूढ़ी गंडक नदी के पास मौजूद राहगीरों ने ईटीवी भारत को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि सरकार किसी की आए या जाए, लेकिन हमलोग आज तक विकास को नहीं देख पाए है. आज इस आधुनिक समय में भी हमलोग कई साल पीछे है. पुल नहीं होने की वजह से हमारे पंचायत में बच्चो को शिक्षा नहीं मिल पाती है. रोगियों को इलाज नहीं मिल पाती है. हमारा पंचायत आधुनिक दुनिया से कोसो दूर खड़ा है. वहीं, राहगीरों ने बताया कि हर बार चुनाव में इस पुल को लेकर जनप्रतिनिधि वादा करने आते है. लेकिन जैसे ही चुनाव का परिणाम आता है. ये पुल और हमारी पंचायत सब कुछ वहीं रह जाते हैं.

khagaria
बूढ़ी गंडक नदी

पुल का सिर्फ 10% हुआ है काम

ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से लकड़ी के पूल के पश्चिम में 12 करोड़ 13 लाख की लागत से पूल का कार्य पास हुआ है और वहां काम भी चल रहा है. 31 जनवरी 2017 से शुरू हुए पुल के काम को 2019 के जनवरी महीने में पूरा कर जिला प्रसाशन को सौपना था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अमित कुमार कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से काम सिर्फ 10 प्रतिशत के आस-पास ही हो पाया है.

khagaria
चचरी का पूल

बाढ़ का पानी आ जाने से रुका हुआ है काम

ग्रामीण कार्य विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ज्ञान विभाकर ने बताया कि पूल के काम को लेकर विभाग की ओर से कई बार कंस्ट्रक्शन कम्पनी को चिट्ठी लिखी गई. जिसके बाद कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से जवाब आया कि काम बहुत जल्द फिर से शुरू किया जायगा. उसके बाद देश में लॉकडाउन हो गया, तो काम शुरू नहीं हो पाया. लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू हुआ, लेकिन नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से काम फिर से रुका हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट
Last Updated : Jul 7, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.