खगड़िया: जिला सदर अस्पताल में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनेशन ग्रुप की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश निर्मल ने कहा कि इस ग्रुप की जितनी प्रशंशा की जाए उतनी कम है. ये ग्रुप एक नेक काम कर रही है. हम इसमें शामिल सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं.
गरीब और असहाय लोगों की होती है मदद
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनेशन ग्रुप के पहले वर्ष गांठ के मौके पर इस शिवर का आयोजन किया गया. खगड़िया के सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश निर्मल ने इसका उद्घाटन किया. बता दें कि ह्यूमैनिटी ब्लड डोनेशन ग्रुप खगड़िया के लोगों के लिए एक वरदान के रूप में काम करती आ रही है. ये ग्रुप हर समय गरीब और असहाय लोगों के लिए रक्त देने के लिए अग्रसर रहती है.
इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश निर्मल ने कहा कि इस ग्रुप की जितनी प्रशंशा की जाए उतनी कम है. ये ग्रुप एक नेक काम कर रही है. हम इसमें शामिल सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं.
51 यूनिट रक्त दान का टारगेट
वहीं, इस ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर जनेन्द्र ने कहा कि खगड़िया एक पिछड़ा शहर है. यहां पर हमलोग ऐसा काम कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे है. जिससे लोगों को मदद मिल सके. उन्होंने बताया कि इस शिवर के जरिए 51 यूनिट रक्त दान का टारगेट रखा है और उम्मीद है कि इस से ज्यादा ही रक्त इकठ्ठ कर लिया जाएगा.