ETV Bharat / state

खगड़िया: छठ पर सूप-दउरा बनाने वालों की अपील, बांस से बने सामान का ही करें उपयोग - सूप-दउरा बनाने वाले की करूण अपील

सूप और दउरा बनाने वाले लोगों ने बताया कि सूप बेचने का काम साल में 2 माह का रहता है. एक परिवार के लोग कम से कम 500 से 1000 सूप बनाते हैं.

सूप-दउरा बनाने वाले की करूण अपील
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:31 AM IST

खगड़िया: बिहार का सबसे बड़ा पर्व कहे जाने वाले छठ की नहाय-खाय के साथ शुरुआत हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान का समापन 3 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. आज इस महापर्व का दूसरा दिन है. छठव्रती आज खरना का प्रसाद बनाएंगी और शाम में छठ माता को प्रसाद अर्पित कर पहले खुद प्रसाद ग्रहण करेंगी. जिसके बाद सभी में प्रसाद का वितरण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी.

सूप बनाती महिला
सूप बनाती महिला

'हमारा पुश्तैनी धंधा है'
छठ को आस्था का महापर्व कहा जाता है. इस महापर्व पर बांस से बने सामानों का विशेष महत्व है. पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों में मुख्यत: सूप, डाला, डगड़ा और दउरा का खास महत्व होता है. इन सब चीजों के बिना छठ पर्व अधूरा माना जाता है. सबसे खास बात यह है कि भगवान भास्कर को जिस सूप में प्रसाद अर्पित किया जाता है उसे समाज के सबसे अत्‍यंत पिछड़ी जाति के लोग बनाते हैं. ऐसे में जिले के मानसी प्रखंड के राजाजान गांव में जब सूप और दौरा बनाने वाले लोगों के हालात का जायजा ईटीवी की टीम ने लिया तो लोगों इस काम में लगे लोगों ने बताया कि यह हमारा पुश्तैनी धंधा है. इस काम के अलावे हमें कोई अन्य काम नहीं आता है. इसी काम के सहारे हमारे साल भर के रोजी-रोटी का जुगाड़ होता है.

देखिए यह खास रिपोर्ट

'2 महीने कमाकर सालभर रहते हैं बेरोजगार'
सूप और दउरा बनाने वाले लोगों ने बताया कि सूप बेचने का यह काम साल में 2 माह का रहता है. एक परिवार के लोग कम से कम 500 से 1000 बनाते है. छठ में सूप और दौरा का मांग ज्यादा होता है, लिहाजा हमलोग 2 माह पूर्व से इसको बनाने में जुट जाते है. एक सूप की कीमत 80 रुपया है. ऐसे में हमारा सालभर के रोटी-दाल किसी तरह से चल जाता है.

सूप बनाने वाली महिलाएं
सूप बनाने वाली महिलाएं

पुरानी परंपराओं पर आधुनिकता भारी
लोक आस्था के इस महापर्व में बदलते दौर में पुरानी परंपराओं पर आधुनिकता भारी पर रही है. बाजार में बांस के सूप और पीतल के सुप में बाजारवाद की जंग देखने को मिल रही है. बांस के सूप बेचने वालों का कहना है कि पहले छठ व्रती बांस से बने सूप और टोकड़ी खरीदते थे. बांस के बने सूप और टोकड़ी में प्रसाद लेकर व्रती छठ मैया को अर्घ्य अर्पित करने के लिए नदी तालाब घाटों में जाते थे, लेकिन बदलते समय के साथ अब पीतल, तांबा, स्टील आदि के सूप बाजार में उपलब्ध हैं. विक्रेताओं का कहना है कि वर्तमान समय में मेहनत के हिसाब से अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है. बदलते दौर के साथ सभी पर्वों पर आधुनिकता की छाप भारी पड़ने लगी है. जिसका खामियाजा गरीबों को उठानी पड़ती है.

बांस सूपों पर भारी पीतल के बर्तन
बाजार छठ के पूजन सामग्रियों से लेकर पटा हुआ है. इस बाबात बांस से बने सूप विक्रेता ने बताया कि छठ जैसे निष्ठा के पर्व में भी आधुनिकता दिखाई देने लगा है. लोग बांस से बने सूप और दउरा से ज्यादा तरजीह पीतल से बने सूप और अन्य बर्तनों को दे रहे हैं. एक दउरे की कीमत 250 रुपये है. लेकिन आलम यह है कि मजदूरी तक का भी पैसा भी निकलना मुश्किल लग रहा है.

सरकार से है नाराजगी
सूप बनाने वाले लोगों का कहना है कि इस रोजगार में हमारे परिवार के बच्चे से लेकर घर के बुजुर्ग तक लगे रहते हैं. हमारे कमाई का जरिया बस यही है. हमारी नाराजगी सरकार से है. हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. हमें यह भी नहीं पता होता है कि वर्तमान समय में सरकार कौन-कौन सी योजनाएं चला रही है.

इस महापर्व में जातियों के बीच नहीं है कोई भेदभाव
इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत है कि इस त्योहार में समाज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया गया है. सूर्य देवता को बांस के बने सूप और डाले में रखकर प्रसाद अर्पित किया जाता है. इस सूप-डाले को सामा‍जिक रूप से अत्‍यंत पिछड़ी जाति के लोग बनाते हैं. इस त्योहार को बिहार का सबसे बड़ा त्योहार भी कहा जाता है. हालांकि अब यह पर्व बिहार के अलावा देश के कई अन्य स्थानों पर भी मनाया जाने लगा है.

खगड़िया: बिहार का सबसे बड़ा पर्व कहे जाने वाले छठ की नहाय-खाय के साथ शुरुआत हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान का समापन 3 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. आज इस महापर्व का दूसरा दिन है. छठव्रती आज खरना का प्रसाद बनाएंगी और शाम में छठ माता को प्रसाद अर्पित कर पहले खुद प्रसाद ग्रहण करेंगी. जिसके बाद सभी में प्रसाद का वितरण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी.

सूप बनाती महिला
सूप बनाती महिला

'हमारा पुश्तैनी धंधा है'
छठ को आस्था का महापर्व कहा जाता है. इस महापर्व पर बांस से बने सामानों का विशेष महत्व है. पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों में मुख्यत: सूप, डाला, डगड़ा और दउरा का खास महत्व होता है. इन सब चीजों के बिना छठ पर्व अधूरा माना जाता है. सबसे खास बात यह है कि भगवान भास्कर को जिस सूप में प्रसाद अर्पित किया जाता है उसे समाज के सबसे अत्‍यंत पिछड़ी जाति के लोग बनाते हैं. ऐसे में जिले के मानसी प्रखंड के राजाजान गांव में जब सूप और दौरा बनाने वाले लोगों के हालात का जायजा ईटीवी की टीम ने लिया तो लोगों इस काम में लगे लोगों ने बताया कि यह हमारा पुश्तैनी धंधा है. इस काम के अलावे हमें कोई अन्य काम नहीं आता है. इसी काम के सहारे हमारे साल भर के रोजी-रोटी का जुगाड़ होता है.

देखिए यह खास रिपोर्ट

'2 महीने कमाकर सालभर रहते हैं बेरोजगार'
सूप और दउरा बनाने वाले लोगों ने बताया कि सूप बेचने का यह काम साल में 2 माह का रहता है. एक परिवार के लोग कम से कम 500 से 1000 बनाते है. छठ में सूप और दौरा का मांग ज्यादा होता है, लिहाजा हमलोग 2 माह पूर्व से इसको बनाने में जुट जाते है. एक सूप की कीमत 80 रुपया है. ऐसे में हमारा सालभर के रोटी-दाल किसी तरह से चल जाता है.

सूप बनाने वाली महिलाएं
सूप बनाने वाली महिलाएं

पुरानी परंपराओं पर आधुनिकता भारी
लोक आस्था के इस महापर्व में बदलते दौर में पुरानी परंपराओं पर आधुनिकता भारी पर रही है. बाजार में बांस के सूप और पीतल के सुप में बाजारवाद की जंग देखने को मिल रही है. बांस के सूप बेचने वालों का कहना है कि पहले छठ व्रती बांस से बने सूप और टोकड़ी खरीदते थे. बांस के बने सूप और टोकड़ी में प्रसाद लेकर व्रती छठ मैया को अर्घ्य अर्पित करने के लिए नदी तालाब घाटों में जाते थे, लेकिन बदलते समय के साथ अब पीतल, तांबा, स्टील आदि के सूप बाजार में उपलब्ध हैं. विक्रेताओं का कहना है कि वर्तमान समय में मेहनत के हिसाब से अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है. बदलते दौर के साथ सभी पर्वों पर आधुनिकता की छाप भारी पड़ने लगी है. जिसका खामियाजा गरीबों को उठानी पड़ती है.

बांस सूपों पर भारी पीतल के बर्तन
बाजार छठ के पूजन सामग्रियों से लेकर पटा हुआ है. इस बाबात बांस से बने सूप विक्रेता ने बताया कि छठ जैसे निष्ठा के पर्व में भी आधुनिकता दिखाई देने लगा है. लोग बांस से बने सूप और दउरा से ज्यादा तरजीह पीतल से बने सूप और अन्य बर्तनों को दे रहे हैं. एक दउरे की कीमत 250 रुपये है. लेकिन आलम यह है कि मजदूरी तक का भी पैसा भी निकलना मुश्किल लग रहा है.

सरकार से है नाराजगी
सूप बनाने वाले लोगों का कहना है कि इस रोजगार में हमारे परिवार के बच्चे से लेकर घर के बुजुर्ग तक लगे रहते हैं. हमारे कमाई का जरिया बस यही है. हमारी नाराजगी सरकार से है. हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. हमें यह भी नहीं पता होता है कि वर्तमान समय में सरकार कौन-कौन सी योजनाएं चला रही है.

इस महापर्व में जातियों के बीच नहीं है कोई भेदभाव
इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत है कि इस त्योहार में समाज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया गया है. सूर्य देवता को बांस के बने सूप और डाले में रखकर प्रसाद अर्पित किया जाता है. इस सूप-डाले को सामा‍जिक रूप से अत्‍यंत पिछड़ी जाति के लोग बनाते हैं. इस त्योहार को बिहार का सबसे बड़ा त्योहार भी कहा जाता है. हालांकि अब यह पर्व बिहार के अलावा देश के कई अन्य स्थानों पर भी मनाया जाने लगा है.

Intro:छठ महापर्व को सिर्फ 4 दिन बच्चे है।छठव्रती अपनी तैयारी को पूरा करने में जोर शोर से लगे हुए है


Body:छठ महापर्व को सिर्फ 4 दिन बच्चे है।छठव्रती अपनी तैयारी को पूरा करने में जोर शोर से लगे हुए है। महापर्व छठ में हमारे समाज के एक अभिन्न अंग मल्लाह (डोम) समाज की अहम योगदान होती है।क्यों कि छठ पूजा में अर्घ देने के समय जो सुप का इस्तेमाल होती है वो सुप मल्लिक समाज द्वारा ही बनाया जाता है। हर साल इतनी अहम योगदान देने वाले ये समाज आम तौर पर मैले साफ करने के लिए याद किये जाते है और छठ पूजा में सुप के लिए याद किये जाते है। हर साल की भांति इस साल भी इनकी तैयारी पूरी हो चुकी है एक परिवार कम से 500 से 1000 हजार सुप बेचने की बात भी कर रहे है। लेकिन ईनकी जिंदगी चलती कैसे है क्या साल में एक बार रोजगार कर के पूरे साल बैठ कर खाते है ? छठ पूजा में इतने कमा लेते है कि पूरे साल कमाने की जरूरत ही नहीं पड़ती ? इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने
और इनकी स्थिति को जानने का कोशिस etv bharat ने किया है।खगडिया के मनशी प्रखंड में राजाजान गांव में रह रहे मल्लिक समाज अपने -अपने दरवाजे पर बैठ कर सुप बीनने का काम के काम मे लगे हुए थे।कोई परिवार का सदस्य बांस को काट रहा था तो उसको साफ कर रहा था जैसे सिर्फ इनके घर ही पूजा होने वाली हो । मल्लिक समाज का कहना है कि सुप बेचने का काम तो सिर्फ 2 महीने चलता है क्यों कि छठ पूजा करने वालो की संख्या इतनी है कि महीनों पहले से तैयारी में जुट कर बनानां पड़ता है और रखना पड़ता है।एक परिवार करीब 400 के करीब सुप बेचता है और एक सुप की कीमत 80 रुपया है इस हिसाब से कमाई तो इनकी अच्छी हो जाती है लेकिन सवाल ये है कि इस कमाई से पूरे साल कैसे निकलता होगा ? इसका जवाब खुद मल्लिक समाज ने दिया लेकिन आक्रोश से भरे हुए लहजे में क्यों कि ये नाराजगी सरकार से है लेकिन निकलने लगी सवाल करने वाले पर।जवाब ये था कि कमाते2 महीना ही है और बाकी दिनों में मैला साफ करने का काम मिला तो ठीक नही तो जैसे तैसे काम चलता है कभी कभी खाने के लिए व्याज पर भी पैसा लेना पड़ता है। दूसरा सवाल था सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में ।इस पर भी नारजगी जाहिर करते हुए सभी लोगो का कहना है कि एक छोटा सा लाभ राशन कार्ड तो बना नही अन्य योजनाओं की बात करना ही बेईमानी होगी। ना इंद्रा आवास योजना का लाभ ना ही आयुष्मान भारत योजन्य कार्ड ना पढ़ाई से से सम्भन्धित कोई व्यवस्था


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.