खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक 'थप्पड़बाज' BDO अभी काफी चर्चा में हैं. खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के बीडीओ की दबंगई का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह दो लोगों को लाठी से पीटते नजर आए हैं. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए खगड़िया के डीएम ने परबत्ता के इस दबंग बीडीओ अखिलेश प्रसाद के ऊपर (Action on Parbatta BDO in Khagaria ) कार्रवाई की है. डीएम ने उन्हें निकाय चुनाव के एआरओ (सहायक निर्वाची पदाधिकारी) के पद से हटा दिया है. साथ ही डीएम ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. इसके अलावा एडीएम की अगुवाई में जांच टीम भी गठित की गई है जो पिटाई मामले की जांच करेगीः
ये भी पढ़ेंः खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO: दो भाइयों को पीटा.. लाठी भी बरसायी, देखें VIDEO
स्टूडेंट्स की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरलः परबत्ता प्रखंड के बीडीओ की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दबंगई दिखाते हुए एक आवेदक को लाठी से पीटते हुए दिख रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चले कि परबत्ता बीडीओ अखिलेश प्रसाद (Parbatta BDO Akhilesh Prasad) बात-बात में आग बबूला हो जाते हैं. जिसका प्रमाण ये वायरल वीडियो है.
खगड़िया के थप्पड़बाज BDO : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक आवेदक बीडीओ से कुछ जानकारी लेने की कोशिश की तो बीडीओ साहब उसपर आग बबुला हो गये और उसे डंडे से जमकर पीटा और ब्लॉक कैम्पस से भगा दिया. इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद लोग बीडीओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.