खगड़िया: जिले के गोगरी के चैधा बन्नी चंडी टोला में स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों का मौत हो गई. वहीं कई लोग उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
अब तक का अपडेट:
- मलबे से 6 शव निकाला गया
- प्रशासन की ओर से हटाया जा रहा है मलवा
- आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
- मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा की कर रहे हैं मांग
- प्रभारी डीएम ने पूरे मामले के जांच के दिए आदेश
- महेशखूंट थाना के मध्य विद्यालय चन्डी टोला की घटना
- दीवार के बगल में नाला निर्माण का कराया जा रहा था कार्य
- खगड़िया में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत
- अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका
- स्कूल की दीवार गिरने से हुआ हादसा
- गोगरी के चैधा बन्नी चंडी टोला की घटना
- विद्यालय की चारदीवारी गिरने से 10 से अधिक लोग दबे
- अब तक 5 का शव निकाला गया