ETV Bharat / state

पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या, शिव मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे दंपति - ईटीवी बिहार न्यूज

कटिहार में मंदिर से लौटने के दौरान (Youth Shot Dead In Katihar) दंपति पर गोलीबारी हुई. जिसमें मेघनाद यादव की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

Murder In Katihar
Murder In Katihar
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 4:12 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया (Murder In Katihar) है. घात लगाए अपराधियों ने बाइक सवार दंपति पर गोलियां बरसायी, जिसमें पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी जख्मी हुई है. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब दोनों शिव मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे. आजमनगर थाना क्षेत्र में अहले सुबह यह घटना घटी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - Firing Live Video: ATM में रुपये डाल रहे थे कर्मी... तभी गलती से चली गोली से गार्ड जख्मी

मंदिर से लौटने के दौरान हत्या : मृतक की शिनाख्त मेघनाद यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक मेघनाद यादव अपनी पत्नी स्वीटी देवी साथ शिव मंदिर में पूजा करके निकले थे. घड़ी के कांटे में सुबह के करीब सवा पांच बजे होंगे. इसी दौरान पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने मेघनाद को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा डाली. जिससे मेघनाद बेदम होकर गिर पड़ा. जब तक उसे आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया तबतक उसकी मौत हो गयी. इस गोलीबारी में मृतक की पत्नी भी जख्मी हो गयी.

''मेरी पति को गोली मारी गयी. मंदिर में पूजा करके बाइक से लौट रहे थे. तभी दो लोगों ने गोली मारी. हमपर भी गोली चलायी, पर वह निकल गयी. हम पटुआ के खेत में गिर पड़े. दोनों गोली चलाने वाले पैदल ही थे. हमने काफी चिल्लाया पर कोई नहीं सुना. एक आदमी हल चला रहा था उसको बुलाकर आए. फिर गांव में हल्ला किए तो लोग आए. अगर फोटो दिखाया जाएगा तो उसमें से एक को हम पहचान लेंगे.''- स्वीटी देवी, मृतक मेघनाद यादव की पत्नी

''मेघनाद यादव शिव मंदिर में पूजा करने गए थे. 5 बजे घर से निकले थे. पूजा करके घर लौट रहे थे. टर्निंग पर एक खेत में दो लोग पहले से मौजूद थे. जिन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं. मामले की जांच की जा रही है.''- प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई

व्यवसायिक रंजिश में हत्या की आशंका : इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि व्यवसायिक रंजिश में मेघनाद यादव की हत्या (Crime In Katihar) की गयी है. पुलिस हर पहलू को खंगालने में जुट गयी है.

कटिहार : बिहार के कटिहार में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया (Murder In Katihar) है. घात लगाए अपराधियों ने बाइक सवार दंपति पर गोलियां बरसायी, जिसमें पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी जख्मी हुई है. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब दोनों शिव मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे. आजमनगर थाना क्षेत्र में अहले सुबह यह घटना घटी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - Firing Live Video: ATM में रुपये डाल रहे थे कर्मी... तभी गलती से चली गोली से गार्ड जख्मी

मंदिर से लौटने के दौरान हत्या : मृतक की शिनाख्त मेघनाद यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक मेघनाद यादव अपनी पत्नी स्वीटी देवी साथ शिव मंदिर में पूजा करके निकले थे. घड़ी के कांटे में सुबह के करीब सवा पांच बजे होंगे. इसी दौरान पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने मेघनाद को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा डाली. जिससे मेघनाद बेदम होकर गिर पड़ा. जब तक उसे आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया तबतक उसकी मौत हो गयी. इस गोलीबारी में मृतक की पत्नी भी जख्मी हो गयी.

''मेरी पति को गोली मारी गयी. मंदिर में पूजा करके बाइक से लौट रहे थे. तभी दो लोगों ने गोली मारी. हमपर भी गोली चलायी, पर वह निकल गयी. हम पटुआ के खेत में गिर पड़े. दोनों गोली चलाने वाले पैदल ही थे. हमने काफी चिल्लाया पर कोई नहीं सुना. एक आदमी हल चला रहा था उसको बुलाकर आए. फिर गांव में हल्ला किए तो लोग आए. अगर फोटो दिखाया जाएगा तो उसमें से एक को हम पहचान लेंगे.''- स्वीटी देवी, मृतक मेघनाद यादव की पत्नी

''मेघनाद यादव शिव मंदिर में पूजा करने गए थे. 5 बजे घर से निकले थे. पूजा करके घर लौट रहे थे. टर्निंग पर एक खेत में दो लोग पहले से मौजूद थे. जिन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं. मामले की जांच की जा रही है.''- प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई

व्यवसायिक रंजिश में हत्या की आशंका : इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि व्यवसायिक रंजिश में मेघनाद यादव की हत्या (Crime In Katihar) की गयी है. पुलिस हर पहलू को खंगालने में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.