ETV Bharat / state

कटिहार: महानंदा नदी में डूबने से युवक की मौत

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:19 AM IST

जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में महनंदा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया.

कटिहार
डूबने से युवक की मौत

कटिहार: जिले में उस समय कोहराम मच गया जब महानंदा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. काफी खोजबीन के बावजूद पीड़ित का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ महानंदा नदी में स्नान करने आया था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें : कटिहार: घरिया गंगा घाट पर नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

कटिहार से नदी में स्नान करने दुर्गापुर घाट पहुंचे थे युवक
मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नदी घाट का है. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैंगना इलाके का रहने वाला पंकज अपने तीन अन्य दोस्तों निशांत, दिनेश, अजित उर्फ पंकज के साथ दुर्गापुर नदी घाट स्नान करने गया था. सभी मित्र नदी में नहा रहे थे. इसी बीच पंकज का पैर फिसल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया. जब तक आस-पास के लोग पीड़ित के बचाव में पहुंचते, तब तक वह गहरे पानी के बहाव के साथ चला गया.

ये भी पढ़ें : बेगूसरायः पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 किशोर की मौत

लापता युवक की तालाश जारी
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गोताखोरों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से देर शाम तक पीड़ित की खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. प्राणपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पानी मे डूबे युवक की तलाश अब भी जारी है. पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कटिहार: जिले में उस समय कोहराम मच गया जब महानंदा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. काफी खोजबीन के बावजूद पीड़ित का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ महानंदा नदी में स्नान करने आया था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें : कटिहार: घरिया गंगा घाट पर नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

कटिहार से नदी में स्नान करने दुर्गापुर घाट पहुंचे थे युवक
मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नदी घाट का है. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैंगना इलाके का रहने वाला पंकज अपने तीन अन्य दोस्तों निशांत, दिनेश, अजित उर्फ पंकज के साथ दुर्गापुर नदी घाट स्नान करने गया था. सभी मित्र नदी में नहा रहे थे. इसी बीच पंकज का पैर फिसल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया. जब तक आस-पास के लोग पीड़ित के बचाव में पहुंचते, तब तक वह गहरे पानी के बहाव के साथ चला गया.

ये भी पढ़ें : बेगूसरायः पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 किशोर की मौत

लापता युवक की तालाश जारी
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गोताखोरों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से देर शाम तक पीड़ित की खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. प्राणपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पानी मे डूबे युवक की तलाश अब भी जारी है. पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.