कटिहारः बिहार के कटिहार में गंगा में युवक का शव बरामद (Dead Body Found In Katihar) किया गया है. घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के गंगाघाट की है. शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिवार पर आफत का पहाड़ तब टूट पड़ा. एसडीआरएफ की मदद से चौबीस घंटे बाद डूबे युवक का शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. इधर, युवक का शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: मारपीट में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, 6 लोगों पर मामला दर्ज
माघी पूर्णिमा पर गंगा नहाने गया थाः मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला निनासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. रविवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर कल्पना देवी अपने दो पुत्र राहुल और छोटू के साथ गंगास्नान करने गई थी. इसी दौरान अचानक राहुल अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया. बेटे को डूबते देख मां ने साड़ी फेंक बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जब तक घाट पर खड़े अन्य लोग मदद को दौड़ते तब युवक गहरे पानी में समा चुका था. घटना के दौरान गंगा किनारे अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. परिजनों में चीख पुकार मच गई थी.
24 घंटे के बाद युवक का शव बरामदः घटना के बाद से इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, इसके बाद युवक की खोजबीन जारी की गई लेकिन कोई पता नहीं चला. युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम लगातार जुटी थी. अंत में 24 घंटे के बाद सोमवार को युवक का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया. मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"रविवार को एक युवक नहाने के दौरान गंगा में डूब गया था. परिजनों की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई थी. सोमवार को 24 घंटे बाद युवक का शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है." -रामविलास सिंह, मनिहारी थानाध्यक्ष