कटिहार: बिहार के कटिहार में एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर आपस में टकरा गए. जिसमें बाइकसवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुटी है.
सड़क हादसे में युवक की मौतः पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के पोठिया बाजार का है. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब बाइकसवार तीन युवक पोठिया बाजार की ओर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े अनाज लदे ट्रैक्टर से सीधे जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
सभी युवक भागलपुर के रहने वालेः वहीं बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन फानन में घायलों को समीप के फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां दो में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. कोढ़ा थानाध्यक्ष कैप्टन संजय पांडे ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के कोसकीपुर के रहने वाले हैं. जिसमें दो युवक साजन कुमार और सोनू महतो घायल हैं, जबकि एक युवक मनीष राम की मौत हो गई है.
"शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की अनुसंधान जारी है. तीन युवक तेज रफ्तार से बाइक से आ रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर से टकरा गए. जिसमें एक की मौत हो गई है. दो घायल हैं, दोनों का इलाज चल रहा है"- कैप्टन संजय पांडे, कोढ़ा थानाध्यक्ष