ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक से गुजर रहा था युवक, ट्रेन से कटकर मौत - कटिहार में ट्रेन से कटकर मौत

Youth Hit By Train In Katihar: कटिहार में ट्रेन से कटकर मौत का मामला सामने आया है. युवक कोहरे में रेलवे ट्रैक के रास्ते से जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 10:30 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है, जहां कोहरे की वजह से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जीआरपी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया गया है.

बारसोई रेलखंड में हुआ हादसा: पूरा मामला कटिहार के बारसोई रेलखंड का है, जहां नौरंगिया रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि पीड़ित ट्रैक पार करने दूसरी ओर जा रहा था. इसी दौरान गहरे कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई नहीं पड़ी और वो सामने से गुजर रहे ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

शिनाख्त में जुटी पुलिस: घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना बारसोई जीआरपी को दी, सूचना मिलते ही बारसोई जीआरपी दल-बल के साथ नौरंगिया रेलवे ब्रिज के पास पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बारसोई जीआरपी थानाध्यक्ष मो. सुल्तान ने बताया कि "पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से पीड़ित की पहचान की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी पीड़ित की तस्वीर भेजकर शिनाख्त के लिये कहा गया है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है."

पढ़ें-Begusarai News: ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर जा रही थी दोनों

कटिहार: बिहार के कटिहार में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है, जहां कोहरे की वजह से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जीआरपी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया गया है.

बारसोई रेलखंड में हुआ हादसा: पूरा मामला कटिहार के बारसोई रेलखंड का है, जहां नौरंगिया रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि पीड़ित ट्रैक पार करने दूसरी ओर जा रहा था. इसी दौरान गहरे कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई नहीं पड़ी और वो सामने से गुजर रहे ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

शिनाख्त में जुटी पुलिस: घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना बारसोई जीआरपी को दी, सूचना मिलते ही बारसोई जीआरपी दल-बल के साथ नौरंगिया रेलवे ब्रिज के पास पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बारसोई जीआरपी थानाध्यक्ष मो. सुल्तान ने बताया कि "पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से पीड़ित की पहचान की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी पीड़ित की तस्वीर भेजकर शिनाख्त के लिये कहा गया है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है."

पढ़ें-Begusarai News: ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर जा रही थी दोनों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.