कटिहार: जिले में सेना भर्ती के दौरान फर्जी कागजातों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया हैं. जिसे सैन्य अधिकारियों के पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को सौप दिया हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सर्टिफिकेट प्रोवाइड करने वाले असली गुनहगार की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - बिहार में बढ़ रहा बेरोजगारी का आलम, बोले युवा- अपने दायित्वों से भाग रही है सरकार
बता दें कि सूबे के 23 जिलों के अभ्यर्थियों के लिये सेना बहाली का दौर चल रहा हैं. शनिवार को बांका, सहरसा और सुपौल जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होनी थी. जिसमें सोल्जर जीडी पद के लिये 5546 अभ्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 3829 यूवा परीक्षा में शिरकत करने को गढ़वाल मैदान सेना भर्ती केन्द्र पहुंचे.
यह भी पढ़ें - महिला दिवस स्पेशल: बेटी हो तो साधना जैसी! महज 19 साल में पैक्स अध्यक्ष बनकर पेश की मिसाल
इसी दौरान कागजात जांच के दौरान बांका के रहने वाले छोटू कुमार को फर्जी कागजात के साथ सेना की टीम ने पकड़ा और प्रारंभिक पूछताछ के बाद स्थानीय मुफ्फसिल थाना पुलिस को सौप दिया. जहां कटिहार पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सर्टिफिकेट प्रोवाइड करने वाले असली गुनहगार की तलाश में जुट गई है.