कटिहार: कटिहार में आपराधिक गतिविधियों को गढ़ बनता जा रहा है. अपराधियों में किसी तरह का खौफ नहीं दिख रहा है. कटिहार में दिनदहाड़े एक युवक लोगों को पिस्टल (young man was waving pistol) दिखाकर दहशत फैला रहा था. किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वह शरीफगंज इलाके में घूम रहा था. जिसे पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : कटिहार में गैंगवार: सूरत से गिरफ्तार शूटरों ने खोले राज, कत्लेआम के हथियार बरामद
लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार: दरअसल पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज इलाके का है. जहां पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी सुमित कुमार शरीफगंज का रहने वाला है. सहायक थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शरीफगंज इलाके में सरेराह एक युवक हाथों में पिस्टल लहरा कर लोगों के बीच दहशत फैला रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया.
पुलिस खंगाल रही है आपराधिक रिकार्ड: गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस पूछताछ में युवक अबतक कुछ नहीं बताया है. पुलिस सरेराह पिस्टल लहरा रहे युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि वह खुलेआम पिस्टल क्यों लहरा रहा था.
"पुलिस गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस यह भी पता करने में जुटी हैं कि आखिर गिरफ्तार आरोपी सरेराह पिस्टल क्यों लहरा रहा था. उसे जेल भेज दिया गया है." -रविन्द्र प्रसाद, सहायक थानाध्यक्ष
लोगों की जुटी भीड़: शरीफगंज इलाके में लहरा रहे पिस्टल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ को जुटते देख लोगों के डराने की कोशिश करने लगे. तभी भीड़ से एक युवक ने पुलिस को सारी जानकारी दी. पुलिस फौरन मौके पर पहुंचकर पिस्टल दिखाकर दहशत मचाने वाले को पकड़ लिया और थाने लेकर चली गई.