कटिहारः चुनाव आयोग हर चुनावों में सुधार की दिशा में नये-नये प्रयोग कर रहा है. इस बार चुनाव में हर संसदीय क्षेत्रों के प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक मतदान केंद्र महिलाओं के हवाले होंगे. इन मतदान केंद्रों पर हर अधिकारी महिलाएं होंगी.
इस बात की जानकारी देते हुए कटिहार के जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी पूनम ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक मतदान केन्द्र पूरी तरह महिलाओं के हवाले होगा और वहां पुरुष नहीं रहेगें.
मतदान केन्द्रों का नाम सखी
उन्होंने बताया कि जिस मतदान केन्द्र पर महिला कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. उसे सखी का नाम दिया गया. गौरतलब है कि कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवार शेष रह गए हैं.