कटिहार: जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक महिला अजगर को अपने बच्चे की तरह पाल रही है. यह सुनने में अटपटा जरूर है. लेकिन, सच है. महिला का अजगर प्रेम इनदिनों पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अजगर को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए महिला के घर जमा हो रहे हैं.
मामला कटिहार से 10 किमी दूर दलन सिरसा गांव का है. जहां महिला गीता देवी ने एक अजगर को अपने बच्चे की तरह पालना शुरू कर दिया है. दरअसल, 5 दिनों पहले महिला अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रही थी. तभी उसे अजगर दिखा.
अजगर को उठाकर घर ले आई
खेत में अजगर दिखने पर महिला डरी नहीं बल्कि बोरे में भरकर उसे घर में ले आई. वह उसे बच्चे की तरह पालने लगी. महिला ने अजगर को खिलाया पिलाया और अबतक अपने पास रखे हुई है. महिला ने बताया कि कई बार वन विभाग के लोग अजगर मांगने आएं लेकिन, उन्होंने नहीं दिया. महिला का कहना है कि अधिकारियों से हमने आईडी मांगा लेकिन, उनके पास कोई आईडी नहीं थी. इसलिए अजगर नहीं दिया.
बारिश के कारण निकल रहे जीव
बता दें कि कटिहार में बीते दिनों आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई. इस तबाही के बीच सांप, कीड़े-मकोड़े निकलना आम बात हो गई है. 15 दिन पहले भी जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में भी लोगों ने जिंदा अजगर को पकड़ा था. इसबार यह अजगर मिलने की यह दूसरी घटना है.