ETV Bharat / state

Katihar News: 'नीतीश PM पद के उम्मीदवार भी नहीं हैं...तो चुनाव को लेकर बैचेन क्यों'- तारकिशोर प्रसाद - तारकिशोर प्रसाद नीतीश कुमार

नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 तय समय से पहले कराने की सिफारिश की जा सकती है. ममता बनर्जी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव दिसंबर में हो सकता है. राजनीतिक गलियारे में भी लोकसभा चुनाव जनवरी-फरवरी में होने की चर्चा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए क्या कहा. पढ़िये विस्तार से.

तारकिशोर प्रसाद
तारकिशोर प्रसाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 8:23 PM IST

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

कटिहार: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में जल्द आम चुनाव होने के दावा किया था. इसके बाद आज बुधवार को लालू प्रसाद ने भी मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही. सोमवार को ममता बनर्जी ने भी दावा किया था कि बीजेपी इसी साल दिसंबर में लोकसभा चुनाव करवा सकती है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव नजदीक आ रहा है.. तैयारी करें', INDIA गठबंधन की बैठक से पहले लालू का बड़ा बयान

"आखिर उन्हें चुनाव के लिए इतनी जल्दी और बेचैनी क्यों हैं. बेचैनी तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को होना चाहिए, जो कहीं ना कहीं उनके नेता प्रधानमंत्री पद के दावेदारी कर रहे हैं. यह तो महज एक क्षेत्रीय दल है, बिहार तक ही सीमित है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री

तारकिशोर ने ममता पर कसा तंजः कटिहार में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से नीतीश कुमार की पार्टी को गत लोकसभा चुनाव में 16 सीटें मिली थी. उनके सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल जीरो पर आउट हो गए थे. तारकिशोर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वो एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं और अपने आप को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबिंबित कर रही हैं.

क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जरूरी नहीं कि आम चुनाव समय पर हो. वे (केन्द्र) पहले भी चुनाव करा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात हम पिछले कई महीने से कह रहे हैं कि ये लोग पहले भी चुनाव करा सकते है. यह दूसरी बार है जब नीतीश कुमार ने आम चुनाव पहले कराने की आशंका जताई है. जून 2023 में नीतीश ने एक मीटिंग में अधिकारियों से कहा था कि वो योजनाओं को जल्द पूरा कर लें.

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

कटिहार: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में जल्द आम चुनाव होने के दावा किया था. इसके बाद आज बुधवार को लालू प्रसाद ने भी मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही. सोमवार को ममता बनर्जी ने भी दावा किया था कि बीजेपी इसी साल दिसंबर में लोकसभा चुनाव करवा सकती है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव नजदीक आ रहा है.. तैयारी करें', INDIA गठबंधन की बैठक से पहले लालू का बड़ा बयान

"आखिर उन्हें चुनाव के लिए इतनी जल्दी और बेचैनी क्यों हैं. बेचैनी तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को होना चाहिए, जो कहीं ना कहीं उनके नेता प्रधानमंत्री पद के दावेदारी कर रहे हैं. यह तो महज एक क्षेत्रीय दल है, बिहार तक ही सीमित है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री

तारकिशोर ने ममता पर कसा तंजः कटिहार में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से नीतीश कुमार की पार्टी को गत लोकसभा चुनाव में 16 सीटें मिली थी. उनके सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल जीरो पर आउट हो गए थे. तारकिशोर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वो एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं और अपने आप को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबिंबित कर रही हैं.

क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जरूरी नहीं कि आम चुनाव समय पर हो. वे (केन्द्र) पहले भी चुनाव करा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात हम पिछले कई महीने से कह रहे हैं कि ये लोग पहले भी चुनाव करा सकते है. यह दूसरी बार है जब नीतीश कुमार ने आम चुनाव पहले कराने की आशंका जताई है. जून 2023 में नीतीश ने एक मीटिंग में अधिकारियों से कहा था कि वो योजनाओं को जल्द पूरा कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.