ETV Bharat / state

'बिना नजराने के काम नहीं करते हैं सीओ साहब, दफ्तर से नहीं घर से चलता है कामकाज' - कुर्सेला सीओ पर लगाए ग्रामीणों ने आरोप

कुर्सेला सीओ पर स्थानीय ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस बाबत अपना शिकायत पत्र डीएम कंवल तनुज को सौंपा.

कुर्सेला सीओ भ्रष्टाचारी
कुर्सेला सीओ पर लगाए ग्रामीणों ने आरोप
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:29 PM IST

कटिहार: जिले के कुर्सेला प्रखण्ड इलाके के लोग स्थानीय अंचल पदाधिकारी के मनमानेपन से काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बासगीत पर्चा और जमीन की रसीद कटाने के नाम पर बिना नजराने दिये कोई काम सीओ दफ्तर में नहीं होता है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि सीओ साहब दफ्तर में काम करने के बजाय अपने आवास से ही दफ्तर चलाते हैं.

ग्रामीणों ने लगाया सीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप
जिला मुख्यालय में अपने शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुर्सेला सीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय सीओ विनोद राज बिना नजराने के कोई काम नहीं करते हैं. जमीन की रसीद काटने से लेकर बासगीत पर्चा तक हर एक चीज का रेट फिक्स है. ग्रामीण इससे काफी परेशान हो चुके हैं. जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण सिंटू यादव ने कहा कि कुर्सेला अंचल काफी पिछड़ा और बाढ़-कटाव से पीड़ित क्षेत्र है. यहां लोगों के भूमि कागजातों से संबंधित काफी समस्याएं हैं. ऐसे में जब भी कोई पीड़ित अंचल पदाधिकारी से मिल अपनी समस्याओं के निदान की फरियाद लगाते हैं. तो दौड़ते-दौड़ते पीड़ित क्यों नहीं थक जाये , उसका काम बिना नजराने के पूरे नहीं होता है.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने बताया चाहे बासगीत पर्चा कटाने का मामला हों या फिर जमीन के रसीद कटाने का काम, कोई भी मामला बिना चढ़ावे नहीं पूरा होता है. वहीं, स्थानीय विनोद राज झा ने बताया कि अंचल पदाधिकारी कार्यालय में जाने की बजाय अपने घर से ही दफ्तर चलाते हैं.

इस बाबत लोगों ने डीएम से मिलकर अपना शिकायत पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई. वहीं, फरियादियों ने कहा कि उनकी इस माँग पर जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

कटिहार: जिले के कुर्सेला प्रखण्ड इलाके के लोग स्थानीय अंचल पदाधिकारी के मनमानेपन से काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बासगीत पर्चा और जमीन की रसीद कटाने के नाम पर बिना नजराने दिये कोई काम सीओ दफ्तर में नहीं होता है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि सीओ साहब दफ्तर में काम करने के बजाय अपने आवास से ही दफ्तर चलाते हैं.

ग्रामीणों ने लगाया सीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप
जिला मुख्यालय में अपने शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुर्सेला सीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय सीओ विनोद राज बिना नजराने के कोई काम नहीं करते हैं. जमीन की रसीद काटने से लेकर बासगीत पर्चा तक हर एक चीज का रेट फिक्स है. ग्रामीण इससे काफी परेशान हो चुके हैं. जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण सिंटू यादव ने कहा कि कुर्सेला अंचल काफी पिछड़ा और बाढ़-कटाव से पीड़ित क्षेत्र है. यहां लोगों के भूमि कागजातों से संबंधित काफी समस्याएं हैं. ऐसे में जब भी कोई पीड़ित अंचल पदाधिकारी से मिल अपनी समस्याओं के निदान की फरियाद लगाते हैं. तो दौड़ते-दौड़ते पीड़ित क्यों नहीं थक जाये , उसका काम बिना नजराने के पूरे नहीं होता है.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने बताया चाहे बासगीत पर्चा कटाने का मामला हों या फिर जमीन के रसीद कटाने का काम, कोई भी मामला बिना चढ़ावे नहीं पूरा होता है. वहीं, स्थानीय विनोद राज झा ने बताया कि अंचल पदाधिकारी कार्यालय में जाने की बजाय अपने घर से ही दफ्तर चलाते हैं.

इस बाबत लोगों ने डीएम से मिलकर अपना शिकायत पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई. वहीं, फरियादियों ने कहा कि उनकी इस माँग पर जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.