कटिहार: मनिहारी में रेलवे ट्रैक पर अब भी लोग सब्जियों की दुकानें सजा रहे हैं. जगह के अभाव के कारण आए दिन सब्जी विक्रेता ट्रैक पर ही अपनी दुकान चला रहे हैं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रैक से जल्द सब्जी विक्रेताओं को हटाने की बात कही है.
मनिहारी रेलवे स्टेशन पर सजती है दुकान
दरअसल, कटिहार से 30 किलोमीटर दूर मनिहारी रेलवे स्टेशन के पास सब्जियां बेची जा रही है. इस ट्रैक से रोज ट्रोन गुजरती है. थोड़ी सी भूल बड़े हादसे का न्योता दे सकती है. ट्रैक पर सब्जियां बेच रहे लोगों ने कहा कि जगह की कमी के कारण वे लोग यहां जान जोखिम में डालकर सब्जियां बेच रहे हैं, उन्हें कहीं और बैठने को जगह नहीं दी जाती इसलिए ट्रैक पर ही सब्जियां बेचते हैं. जब ट्रेन आती है तो सब वहां से उठ जाते हैं और फिर ट्रेन गुजरने के बाद वापस बैठ जाते हैं.
रेल पुलिस अधिकारी को दी सूचना
रेल अधिकारी कहा कि इसके लिए रेल पुलिस अधिकारी को सूचित किया गया है. अगर इसमें रोकथाम नहीं हो रही है तो फिर से रोकथाम करने का प्रयास करेंगे और जल्द ही रेलवे ट्रैक से सब्जी विक्रेताओं को हटा कर उन्हें उचित जगह दिलवाया जाएगा ताकी कोई भी घटना नहो.