कटिहारः बिहार को वंदे भारत ट्रेन की एक और सौगात मिलने जा रही है. पटना से रांची वंदे भारत की सेवा 27 जून से शुरू हो जाएगी. इसी बीच एक खबर आ रही है कि अब कटिहार से बनारस वंदे भारत ट्रेन (Katihar to Banaras Vande Bharat) चलाई जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. ट्रेन परिचालन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. दूसरी ओर इस परिचालन को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रैक को लेकर एप्रूवल भी दे दिया है.
यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Express: ट्रायल रन में तय समय से 20 मिनट पहले पहुंची रांची, 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रही टॉप स्पीड
हाईस्पीड ट्रेन सेवा शुरू की योजनाः रेलवे ने कटिहार से बनारस तक हाईस्पीड ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है. कटिहार और बनारस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की प्लानिंग है. इसके लिये रेलवे की ओर से स्पेशल मेंटेनेंस वर्कशॉप का चयन किया गया है. इस स्पेशल वर्कशॉप की स्ट्रेक्चर के बदलाव में करीब पचास करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने के अनुमान है. इस बदलाव में कई तरह के निर्माण कार्य किया जाएगा.
स्पेशल वर्कशॉप बनेगाः जहां यह स्पेशल वर्कशॉप बनेगा, वहां जूनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियरों की टीम इलाके का जायजा ले चुकी है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि कटिहार रेल डिवीजन से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. ग्रीन सिग्नल भी मिल चुकी है, लेकिन ट्रेन कब से और किस रूट से दौड़ेगी, इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
इस रुट से परिचालन संभवः संभावना जताई जा रही है कि यह ट्रेन कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, पटना होते हुए बनारस तक जाएगी. बता दें कि कटिहार रेलवे डिविजनल हेडक्वार्टर के साथ सीमांचल का बड़ा स्टेशन है. पूरे देश मे अपने आप में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के बाद दूसरा रेलवे जंक्शन है. यहां सात दिशाओं से गाडियां आतीं है. बड़े जंक्शन होने के कारण सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल जिले के लाखों यात्री ट्रेन पकड़ने रोजाना कटिहार पहुंचते हैं.
"कटिहार रेल डिवीजन से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है. इसको लेकर ग्रीन सिग्नल भी मिल चुकी है, लेकिन ट्रेन कब से और किस रूट से दौड़ेगी, इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. इसकी तैयारी की जा रही है." -चौधरी विजय कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, कटिहार