कटिहार: जिले के बरारी थाना क्षेत्र के गुंजरा में बीते दिन 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव गुंजरा दलदलिया बहियार से बरामद हुआ था. जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पंचायत के मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों ने महिला का शव नदी में तैरता देखा था. इसकोे बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.
चार दिनों बाद शव की हुई शिनाख्त
बता दें कि बरारी थाना पुलिस ने चार दिन पहले स्थानीय बधार में एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किये था जो कई हिस्सों में विभक्त था. पीड़िता को इस बेरहमी से मारा गया था कि शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. वहीं, मृतका के पिता तिवारी यादव बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे. इसके बाद जब पुलिस की ओर से पूछताछ की गई और कद-काठी के बारे में जानकारी ली गयी तो जानकारी के तार बरामद शव से जुड़ते नजर आये. ऐसे में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरामद शव की शिनाख्त के लिये शव के फोटोग्राफ दिखाये तो मृतका की शिनाख्त अरुणा देवी के रूप में हुई.
कराया गया फोरेंसिक जांच
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त बरारी थाने के रानीचक के रहने वाले अरुणा देवी के रूप में हुई है. मृतका के पिता तिवारी यादव ने अपने दामाद सुधीर यादव पर अपने पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पानी में शव रहने के कारण काफी क्षत-विक्षत हो गया था. जिसे फोरेंसिक जांच के लिये कटिहार सदर अस्पताल से भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति और अन्य के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.