कटिहार: सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां बेलगाम बोलेरो ने बाप-बेटी को कुचल डाला. जिन्हें आनन-फानन में कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: चाचा ने की चाकू से भतीजे की हत्या, आरोपी की तलाश जारी
सदर अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
मामला जिले के रोशना ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाइवे 81 पर लाभा गांव के समीप बेलगाम बोलेरो ने सरेराह बाप-बेटी को कुचल डाला. बताया जाता है कि घायल पिता चौधरी हेम्ब्रम अपने बेटी को साइकिल पर बिठा सामान खरीदने घर से बाजार की ओर जा रहा थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम बोलेरो ने बाप-बेटी को कुचल डाला. आनन-फानन में घायलों को नजदीक के प्राणपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया.
वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, अनुसंधान शुरू
कटिहार सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने मामले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.