कटिहार: जिले के नगर थाना क्षेत्र के फसिया टोला इलाके में सुपौल पुलिस ने कटिहार पुलिस की मदद से जाली नोटों का कारोबार करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया. जहां से पुलिस ने 35 हजार रुपये के जाली नोट और कंप्यूटर, प्रिंटर और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.
स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी
बता दें कि सुपौल पुलिस ने बीते दिनों वीरपुर थाना क्षेत्र से 100 और 200 रुपये के लाखों नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सुपौल पुलिस अधीक्षक सुधीर पोरिका को आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में इसके तार कटिहार से जुड़ते मिले थे. जिसके बाद सुपौल पुलिस ने कटिहार पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 35 हजार रुपये के जाली नोट, कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी किराये के मकान में रहते थे. आरोपी होली के मौके पर जाली नोटों को कटिहार के बाजारों में खपाना चाहते थे. स्थानीय विपिन कुमार मंडल ने बताया कि यह घर हमेशा अंदर से बंद रहता था. अंदर क्या होता था किसी को पता तक नहीं चलता था. घर के मकान मालिक शहर में रहते हैं.