कटिहार: बिहार के कटिहार में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक दोनों आपस में किराएदार और मकान मालिक हैं. हादसा उस समय हुआ जब मकान मालिक छत पर भींगे कपड़े को सूखने के लिए गया था. तभी कंरट के चपेट में आ गया. घटना से कोहराम मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Katihar Crime: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कटिहार में करंट से दो लोगों की मौत: घटना नगर थाना क्षेत्र के बैगना इलाके की है. जहां बिजली करंट ने कोहराम मचा दिया. बताया जाता हैं कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित मकानमालिक उमाशंकर चौधरी अपने घर के ऊपर छत पर भींगे कपड़े को सूखने के लिये गये थे.इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार की चपेट में आ गए. मकानमालिक के बिजली करंट की चपेट में आने से हुए शोर सुन समीप खड़ा किरायादार नीरज कुमार बचाने पहुंचा और मौके पर दोनों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
जख्मी का चल रहा अस्पताल: घटना से अफरातफरी मच गई.आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एमएलसी अशोक अग्रवाल ने परिवार के सदस्यों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और विपदा की इस घड़ी में हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया.
"करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है."- राघवेन्द्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष