कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा हुआ है. पूरा मामला जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां ताहिरपुर के पास देर रात बेलगाम ट्रैक्टर और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त ताहिरपुर के रहने वाले रंजीत सिंह और लखन सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार काम करके घर को लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
पढ़ें-Katihar Road Accident: बाइक और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर, दो की मौत
अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत: टक्कर में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद बाइक चला रहे रंजीत सिंह की मौत हो गई जबकि बेदम हो चुके दूसरे युवक लखन सिंह को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अस्पताल की दहलीज पर पहुंचने से पहले पीड़ित लखन सिंह की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक के घरवालों को हादसे की सूचना दी गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
ट्रैक्टर की तलाश में जुटी पुलिस: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले का अनुसंधान कर रही है. घटनास्थल के आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है.
"पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले का अनुसंधान कर रही है. घटनास्थल के आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है."-प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई