ETV Bharat / state

कटिहार में बस और ई रिक्शा की टक्कर में दो जख्मी, छठ पर्व पर महिला जा रही थी गेड़ाबाड़ी - ईटीवी भारत न्यूज

Katihar Road Accident: कटिहार में सड़क हादसे हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से ई रिक्शा सवार दो लोग जख्मी हो गये. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कोलासी थाना क्षेत्र की है.

कटिहार में बस और ई रिक्शा की टक्कर
कटिहार में बस और ई रिक्शा की टक्कर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 10:54 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कोलासी ओपी थाना क्षेत्र की है. जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से ई रिक्शा सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने घायलों में से एक की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

कटिहार में बस और ई रिक्शा की टक्कर: दरअसल, पूरा मामला जिले के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां कोलासी पुल के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में ई रिक्शा आ गया. इस हादसे में ई रिक्शा पर सवार दो लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है.पीड़िता की शिनाख्त कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली की रहने वाली आशा देवी के रूप में हुई हैं. महिला छठ महापर्व के मौके पर अपने मायके गेड़ाबाड़ी जा रही थी कि इसी दौरान हादसे का शिकार हो गयी. बताया जाता है कि बस कटिहार से भागलपुर जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गयी.

15 दिनों के भीतर तीन हादसा: गौरतलब है कि कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर बीते पन्द्रह दिनों के अंदर सड़क हादसे की यह तीसरी घटना है. जिसमें अब तक बाइक सवार एक शिक्षक समेत अन्य दो लोग मौत हो गई. वहीं एक अन्य जिन्दगी और मौत के बीच अब भी अस्पताल में जंग लड़ रहा है.

"बस और ईरिक्शा की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस को जब्त कर ली गई है. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है." -शिवशंकर कुमार, कटिहार एसडीपीओ

कटिहार: बिहार के कटिहार में सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कोलासी ओपी थाना क्षेत्र की है. जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से ई रिक्शा सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने घायलों में से एक की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

कटिहार में बस और ई रिक्शा की टक्कर: दरअसल, पूरा मामला जिले के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां कोलासी पुल के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में ई रिक्शा आ गया. इस हादसे में ई रिक्शा पर सवार दो लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है.पीड़िता की शिनाख्त कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली की रहने वाली आशा देवी के रूप में हुई हैं. महिला छठ महापर्व के मौके पर अपने मायके गेड़ाबाड़ी जा रही थी कि इसी दौरान हादसे का शिकार हो गयी. बताया जाता है कि बस कटिहार से भागलपुर जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गयी.

15 दिनों के भीतर तीन हादसा: गौरतलब है कि कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर बीते पन्द्रह दिनों के अंदर सड़क हादसे की यह तीसरी घटना है. जिसमें अब तक बाइक सवार एक शिक्षक समेत अन्य दो लोग मौत हो गई. वहीं एक अन्य जिन्दगी और मौत के बीच अब भी अस्पताल में जंग लड़ रहा है.

"बस और ईरिक्शा की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस को जब्त कर ली गई है. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है." -शिवशंकर कुमार, कटिहार एसडीपीओ

ये भी पढ़ें:

VIDEO : कटिहार में बैंक मैनेजर की चलती कार में लगी आग, धूं-धूं कर जला

कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.