कटिहार: जिले में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने गर्भ में बच्चे को दूसरे का होने का आरोप लगाते हुए तीन तलाक दे दिया है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मामला जिले के बलरामपुर थाना का है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले पीड़िता का विवाह किशनगंज में हुआ था. कुछ दिन पहले ही उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है. इसके बाद पीड़िता ने इस मामले में एसपी से गुहार लगाई. एसपी ने इस मामले में तुरंत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता ने बताया कि उसका शौहर काफी परेशान किया करता था. दो लाख रुपये दहेज की मांग करता था. उसके साथ शराब पीकर मारपीट भी करता था. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए महिला थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.