ETV Bharat / state

कटिहार: गर्भवती होने पर पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज - तीन तलाक

बलरामपुर थाना अतंर्गत एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

कटिहार
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:21 PM IST

कटिहार: जिले में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने गर्भ में बच्चे को दूसरे का होने का आरोप लगाते हुए तीन तलाक दे दिया है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मामला जिले के बलरामपुर थाना का है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले पीड़िता का विवाह किशनगंज में हुआ था. कुछ दिन पहले ही उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है. इसके बाद पीड़िता ने इस मामले में एसपी से गुहार लगाई. एसपी ने इस मामले में तुरंत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

पीड़ित और पीड़ित के परिजनों का बयान

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता ने बताया कि उसका शौहर काफी परेशान किया करता था. दो लाख रुपये दहेज की मांग करता था. उसके साथ शराब पीकर मारपीट भी करता था. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए महिला थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

कटिहार: जिले में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने गर्भ में बच्चे को दूसरे का होने का आरोप लगाते हुए तीन तलाक दे दिया है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मामला जिले के बलरामपुर थाना का है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले पीड़िता का विवाह किशनगंज में हुआ था. कुछ दिन पहले ही उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है. इसके बाद पीड़िता ने इस मामले में एसपी से गुहार लगाई. एसपी ने इस मामले में तुरंत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

पीड़ित और पीड़ित के परिजनों का बयान

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता ने बताया कि उसका शौहर काफी परेशान किया करता था. दो लाख रुपये दहेज की मांग करता था. उसके साथ शराब पीकर मारपीट भी करता था. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए महिला थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Intro:......निकाह के बाद बीबी के साथ महीनों गुजारे ....। ऐश किया , मौज किया , गुलछर्रे उड़ाये ....और जब पत्नी हुई प्रिग्नेंट तो कह डाला ....। तलाक ....तलाक....तलाक ....। जी हाँ कटिहार में ट्रिपल तलाक का अनोखा मामला सामने आया है जिसमें शौहर ने अपनी नवविवाहिता से महज इसलिये सदा के लिये रिश्ता तोड डाला क्योंकि उसकी पत्नी गर्भवती थी और पति के अनुसार गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं , किसी दूसरे का हैं .....। कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया हैं ......।


Body:अपने हाथों में निकाहनामा का कागजात ले इंसाफ माँगती यह बुलबुल ( काल्पनिक नाम ) हैं जिसके शौहर ने सगाई के पाँच महीने बाद उसे तलाक कह रिश्ता तोड़ डाला हैं ....। बुलबुल कटिहार पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार मे आवेदन दे अपने जालिम शौहर के खिलाफ न्याय की गुहार लगायी हैं .....। बताया जाता हैं कि जिले के बलरामपुर थाना के बागडोगरा गाँव की रहने वाली बुलबुल का निकाह बीते चार मार्च 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किशनगंज जिले के रहने वाले दिलबहार के साथ हुई थी । परिजनों की मानें तो निकाह के वक्त जो मुमकिन हुआ था , दान - दहेज ले देकर बेटी को ससुराल रुखसती किया था । शादी के बाद सबकुछ तो मजे में गुजरा ....। शौहर भी बीबी से काफी खुश था ....मजे में ऐश किया , गुलछर्रे उड़ाये लेकिन पत्नी जब प्रिग्नेंट हो गयी तो पति ने बच्चा अवैध बता तलाक....तलाक....तलाक कह दिया जिससे सदा के लिये वैवाहिक रिश्ता टूट गया .....। पीड़िता बुलबुल बताती हैं कि उसका शौहर काफी जालिम हैं और शराब पीकर काफी मारपीट करता हैं और दहेज के दो लाख रुपये की माँग करता हैं ....। पीड़ित पिता अशफाक बताते हैं कि निकाह के वक्त जो मुमकिन हुआ , सब कुछ दिया लेकिन बेटी के ससुरालवालों ने जुल्म की इंतहां कर दी ....। माँ नसीमा भी पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहें हैं .....।


Conclusion:कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए फौरन महिला थाने को पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.