कटिहार: जिला में विगत दिन पहले जिले के सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक ने अपने अंगरक्षक को पीट दिया था. इस घटना के बाद न्यायालय में जमकर हंगामा हुआ था. मामले में पटना हाईकोर्ट ने आरोपी जज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तबादला कर दिया.
शैलेन्द्र कुमार पांडेय बने नए न्यायाधीश
इस घटना के बाद उच्च न्यायलय ने आरोपी जज का तबादला करते हुए उनके जगह पर शैलेन्द्र कुमार पांडेय को जिले का नया सत्र न्यायाधीश बनाया है. बता दें कि इस मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की थी.
जज ने मारपीट करते हुए फाड़ डाली थी वर्दी
दो दिन पहले आरोपी सत्र न्यायाधीश अपने आवास से न्यायलय जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में जाम में फंसने के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया था. जिसके बाद उन्होंने अपने अंगरक्षक हरिवंश के साथ मारपीट की थी. जज साहब यहीं नहीं रुके थे उन्होंने कार्यालय कक्ष पहुंचने पर भी बॉडीगार्ड को जमकर पीटा था. इस दौरान अंगरक्षक की वर्दी भी फट गई थी.
![कटिहार व्यवहार न्यायालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-02-transfer-order-of-distt-judge-avb-bh-10009_07092019061159_0709f_1567816919_496.jpg)
मारपीट और अन्य धाराओं में दर्ज की गयी थी प्राथमिकी
इस घटना के बाद दिनभर व्यवहार न्यायालय में हलचल मची थी. वहीं, मामले में डीजीपी के आदेश पर जिले के स्थानीय सहायक थाने में आरोपी के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हालांकि इस मामले में कोर्ट के पेशकार ने भी जज के बॉडीगार्ड के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज करवाया है.