ETV Bharat / state

कटिहार: पुलिस सेवा से तीन दागी बर्खास्त, 15 दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप - Katihar Police news

पूर्णिया रेंज के आईजी ने तीन आरोपी पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया. तीनों पुलिसकर्मियों पर बीते कई दिनों से विभागीय कार्रवाई चल रही थी. जिला पुलिस महकमें में 15 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

तीन पुलिस कर्मी बर्खास्त
कटिहार में तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:13 AM IST

कटिहार: एक बार फिर दागी पुलिसकर्मियों पर बर्खास्तगी की चाबुक चली. पूर्णिया रेंज के आईजी ने तीन आरोपी पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए. सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर बीते कई दिनों से विभागीय कार्रवाई चल रही थी. कटिहार पुलिस महकमें में यह पहला मौका था जब गुरुवार को पन्द्रह दिनों के भीतर तीन और पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया.

पूर्णिया क्षेत्र के आईजी ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए
दरअसल, पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने सभी आरोपियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया. इन सभी आरोपियों पर विभिन्न मामलों में विभागीय कार्रवाई चल रही थी. बर्खास्तगी के फेहरिस्त में पहला नाम पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ओझा का था. जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में आपराधिक कृत्य होना बताया गया. दिलीप कुमार ओझा उस समय तत्कालीन कचना ओपी प्रभारी के रूप में तैनात थे.

बर्खास्तगी में दूसरा नाम सहायक अवर निरीक्षक जाकिर हुसैन का था. जो तत्कालीन सुधानी ओपी में तैनात थे. इनके ऊपर आर्म्स एक्ट में तत्कालीन सुधानी ओपी प्रभारी अवर निरीक्षक राकेश रमण पर सरकारी कार्यों का निष्पादन के दौरान अपने सरकारी रिवॉल्वर से जानलेवा हमला कर जख्मी करने के आरोप था.

बर्खास्तगी की तीसरी चाबुक सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार पासवान के खिलाफ चली. जो तत्कालीन पोठिया ओपी में तैनात थे. इनपर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम - 1988 में अवैध वसूली के आरोप लगे थे.

कटिहार पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत बताया कि बर्खास्तगी की यह कार्रवाई पूर्णिया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किए गए हैं. इन सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर काफी लंबे समय से विभागीय कार्रवाई चल रही थी.

यह भी पढ़े:रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस

15 दिनों के अंदर दूसरी बार बर्खास्तगी की बड़ी कार्रवाई
कटिहार पुलिस महकमें में यह पहला मौका था. जब बीते गुरुवार को पन्द्रह दिनों के अंदर पुलिसकर्मियों पर सेवा से बर्खास्तगी की दूसरी बड़ी मार पड़ी. इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय शाखा में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किये गये थे.

कटिहार: एक बार फिर दागी पुलिसकर्मियों पर बर्खास्तगी की चाबुक चली. पूर्णिया रेंज के आईजी ने तीन आरोपी पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए. सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर बीते कई दिनों से विभागीय कार्रवाई चल रही थी. कटिहार पुलिस महकमें में यह पहला मौका था जब गुरुवार को पन्द्रह दिनों के भीतर तीन और पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया.

पूर्णिया क्षेत्र के आईजी ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए
दरअसल, पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने सभी आरोपियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया. इन सभी आरोपियों पर विभिन्न मामलों में विभागीय कार्रवाई चल रही थी. बर्खास्तगी के फेहरिस्त में पहला नाम पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ओझा का था. जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में आपराधिक कृत्य होना बताया गया. दिलीप कुमार ओझा उस समय तत्कालीन कचना ओपी प्रभारी के रूप में तैनात थे.

बर्खास्तगी में दूसरा नाम सहायक अवर निरीक्षक जाकिर हुसैन का था. जो तत्कालीन सुधानी ओपी में तैनात थे. इनके ऊपर आर्म्स एक्ट में तत्कालीन सुधानी ओपी प्रभारी अवर निरीक्षक राकेश रमण पर सरकारी कार्यों का निष्पादन के दौरान अपने सरकारी रिवॉल्वर से जानलेवा हमला कर जख्मी करने के आरोप था.

बर्खास्तगी की तीसरी चाबुक सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार पासवान के खिलाफ चली. जो तत्कालीन पोठिया ओपी में तैनात थे. इनपर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम - 1988 में अवैध वसूली के आरोप लगे थे.

कटिहार पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत बताया कि बर्खास्तगी की यह कार्रवाई पूर्णिया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किए गए हैं. इन सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर काफी लंबे समय से विभागीय कार्रवाई चल रही थी.

यह भी पढ़े:रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस

15 दिनों के अंदर दूसरी बार बर्खास्तगी की बड़ी कार्रवाई
कटिहार पुलिस महकमें में यह पहला मौका था. जब बीते गुरुवार को पन्द्रह दिनों के अंदर पुलिसकर्मियों पर सेवा से बर्खास्तगी की दूसरी बड़ी मार पड़ी. इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय शाखा में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किये गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.