ETV Bharat / state

Road Accident In katihar: अज्ञात वाहन ने तीन दोस्तों को कुचला, मौके पर तीनों की मौत - कटिहार न्यूज

कटिहार में भीषण सड़क दुर्घटना हो गया. कोढ़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 11:14 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार की देर रात एनएच 31 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर तीन दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतक जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदीरा गांव के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- Katihar Road Accident में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, नई स्कोर्पियो से छुट्टी मनाने जा रहे थे दार्जिलिंग

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की रात तीनों दोस्त एक साथ निकले थे. बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. जैसे ही बाइक कोढ़ा थाना क्षेत्र के डुम्मर पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से चोटिल हो गआ और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

मजदूरी कर घर लौट रहे थे तीनों: जानकारी के मुताबिक डूमर पुल के समीप नेशनल हाइवे - 31 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी. मृतक तीनों आपस में मित्र थे और मजदूरी कर देर रात घर लौट रहे थे. मृतकों में बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंस दियारा इलाके के गुड्डू ऋषि, सोनू कुमार चौधरी और अखिलेश कुमार ऋषि शामिल है.

ट्रक की टक्कर में गई जान: बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब तीनों मित्र एक बाइक पर सवार होकर मजदूरी कर डूमर से बड़ी भैंस दियारा को लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये और पीड़ितों के शव सड़क पर इधर उधर छिटक कर गिर पड़े.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बीते सात दिनों के अंदर जिले में यह आठवीं घटना है. इससे पहले रौतारा थाना क्षेत्र के धरमेली में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार की देर रात एनएच 31 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर तीन दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतक जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदीरा गांव के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- Katihar Road Accident में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, नई स्कोर्पियो से छुट्टी मनाने जा रहे थे दार्जिलिंग

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की रात तीनों दोस्त एक साथ निकले थे. बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. जैसे ही बाइक कोढ़ा थाना क्षेत्र के डुम्मर पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से चोटिल हो गआ और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

मजदूरी कर घर लौट रहे थे तीनों: जानकारी के मुताबिक डूमर पुल के समीप नेशनल हाइवे - 31 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी. मृतक तीनों आपस में मित्र थे और मजदूरी कर देर रात घर लौट रहे थे. मृतकों में बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंस दियारा इलाके के गुड्डू ऋषि, सोनू कुमार चौधरी और अखिलेश कुमार ऋषि शामिल है.

ट्रक की टक्कर में गई जान: बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब तीनों मित्र एक बाइक पर सवार होकर मजदूरी कर डूमर से बड़ी भैंस दियारा को लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये और पीड़ितों के शव सड़क पर इधर उधर छिटक कर गिर पड़े.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बीते सात दिनों के अंदर जिले में यह आठवीं घटना है. इससे पहले रौतारा थाना क्षेत्र के धरमेली में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.