कटिहारः राज्य के विभिन्न जिलों से कौवों के मरने की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में जिले के कुरसेला प्रखंड में 3 कौवों की मौत हो गई. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने इसकी जानकारी पशुपालन विभाग को दी. विभाग ने मृत कौवों का सैंपल लेकर जांच के लिए कोलकाता भेज दिया है.
इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
स्थानीय चिकित्सक डॉ. कमल हाशमी ने बताया कि आज हमारे गांव में चार कौए और दो कुत्ते की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि चारों तरफ कोरोना का संक्रमण फैला ही हुआ है साथ में ये बर्ड रिलेटेड फ्लू भी आ गया है. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मृत कौवों का सैंपल लेने के बाद मिट्टी में गाड़ दिया गया और पूरे इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है.
रिपोर्ट आने के बाद होगा कारण स्पष्ट
पशुपालन पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि बल्थी गांव में तीन कौवों की मौत हुई है. आरआरटी टीम ने मृत कौवों का सैंपल कलेक्ट कर लिया है. सैंपल को जांच के लिए पटना या कोलकोता भेजा जाएगा. इसके बाद ही कौवों के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.