ETV Bharat / state

कटिहार: बंगाल से पहुंचे 33 यात्रियों का किया गया सैनिटाइजेशन, जांच के बाद भेजा गया राहत केंद्र - कटिहार में मजदूरों को सैनिटाइजेशन

मंगलवार को कटिहार में बंगाल से पहुंचे 33 यात्रियों का जिला प्रशासन ने सैनिटाइजेशन किया. साथ ही कटिहार जंक्शन पहुंचने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है.

katihar
katihar
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:06 PM IST

कटिहार: कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे 21 दिन के लॉक डाउन के कारण हजारों यात्री इधर-उधर फंस गए हैं. कई लोग पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. फंसे हुए यात्री की सभी बॉर्डर वाले इलाके पर मेडिकल जांच भी की जा रही है. इसको लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

साथ ही कई यात्री रेलवे ट्रैक का रास्ता पकड़ कर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. जिसको लेकर रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से कटिहार पहुंचे 33 यात्रियों का भी सैनिटाइजेशन किया गया.

कई जगहों पर राहत केंद्र
जिले में भी प्रतिदिन दर्जनों यात्री पैदल सफर कर कटिहार पहुंच रहे हैं. पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा सटे होने के कारण यहां पर दूसरों राज्यों से फंसे हुए यात्रियों का लगातार आगमन हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन यात्रियों के लिए कई जगहों पर राहत केंद्र बनाए हैं. साथ हीं रेलवे ट्रैक का रास्ता पकड़ कर कटिहार जंक्शन पहुंचने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है.

katihar
यात्रियों की जांच करते स्वास्थय कर्मी

बता दें पश्चिम बंगाल के कई जिलों से रेलवे के रास्ते से कई यात्री बिहार के दूसरे जिलों में जा रहे हैं. ऐसे में कटिहार स्टेशन पर उन यात्रियों का रेलवे प्रशासन की ओर से मेडिकल जांच की जा रही है. ताकि उन यात्रियों में कोई कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज ना हो.

thirty three people sanitized in katihar
कटिहार जंक्शन पहुंचे कई यात्री

सभी को किया जा रहा सैनिटाइज
कटिहार रेलवे अस्पताल के चिकित्सक संजय कुमार पासवान ने बताया कि हैं बाहर से आने वाले हर यात्रियों का तापमान मापा जा रहा है. साथ ही उनके शरीर को सैनिटाइज किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से लौटे कुल 33 यात्रियों की रेलवे अस्पताल की ओर से मेडिकल जांच की जा रही है. मेडिकल जांच में सभी यात्री ठीक हैं और किसी को भी कोई बीमारी नहीं है. बता दें कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है सभी आने जाने वाले बाहरी लोगों पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार की नजर है.

कटिहार: कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे 21 दिन के लॉक डाउन के कारण हजारों यात्री इधर-उधर फंस गए हैं. कई लोग पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. फंसे हुए यात्री की सभी बॉर्डर वाले इलाके पर मेडिकल जांच भी की जा रही है. इसको लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

साथ ही कई यात्री रेलवे ट्रैक का रास्ता पकड़ कर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. जिसको लेकर रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से कटिहार पहुंचे 33 यात्रियों का भी सैनिटाइजेशन किया गया.

कई जगहों पर राहत केंद्र
जिले में भी प्रतिदिन दर्जनों यात्री पैदल सफर कर कटिहार पहुंच रहे हैं. पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा सटे होने के कारण यहां पर दूसरों राज्यों से फंसे हुए यात्रियों का लगातार आगमन हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन यात्रियों के लिए कई जगहों पर राहत केंद्र बनाए हैं. साथ हीं रेलवे ट्रैक का रास्ता पकड़ कर कटिहार जंक्शन पहुंचने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है.

katihar
यात्रियों की जांच करते स्वास्थय कर्मी

बता दें पश्चिम बंगाल के कई जिलों से रेलवे के रास्ते से कई यात्री बिहार के दूसरे जिलों में जा रहे हैं. ऐसे में कटिहार स्टेशन पर उन यात्रियों का रेलवे प्रशासन की ओर से मेडिकल जांच की जा रही है. ताकि उन यात्रियों में कोई कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज ना हो.

thirty three people sanitized in katihar
कटिहार जंक्शन पहुंचे कई यात्री

सभी को किया जा रहा सैनिटाइज
कटिहार रेलवे अस्पताल के चिकित्सक संजय कुमार पासवान ने बताया कि हैं बाहर से आने वाले हर यात्रियों का तापमान मापा जा रहा है. साथ ही उनके शरीर को सैनिटाइज किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से लौटे कुल 33 यात्रियों की रेलवे अस्पताल की ओर से मेडिकल जांच की जा रही है. मेडिकल जांच में सभी यात्री ठीक हैं और किसी को भी कोई बीमारी नहीं है. बता दें कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है सभी आने जाने वाले बाहरी लोगों पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार की नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.