कटिहार: कटिहार में उस समय नवरात्र के रंग में भंग मच गया, जब नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मामला जिले के कोढ़ा थाना इलाके (Kodha Police Station) के दिघरी का हैं. जहां नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान
नहाने के दौरान हुई मौत: जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपने घर के समीप नदी में नहाने गया था. जहां अचानक संतुलन बिगड़ने से वो अनियंत्रित हो गया और गहरे पानी मे चला गया. जिससे पीड़ित की मौत हो गयी. पीड़ित के डूबने की खबर के बाद स्थानीय ग्रामीण बचाने के लिए नदी में भी उतरे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बरामद कर बाहर निकाला गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल हैं.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.- रूपक रंजन सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम