ETV Bharat / state

सरकार गिराने के दावे पर बोले डिप्टी सीएम- सुर्खियों में रहने के लिए विपक्षी नेता करते हैं ऐसी बयानबाजी

कटिहार पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं. सुनिए इस दौरान और क्या कहा उन्होंने...

tarkishore prasad
tarkishore prasad
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:13 PM IST

कटिहारः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) अपने दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे, जहां जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के बाद वे मीडिया से भी रुबरु हुए. डिप्टी सीएम ने इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) के द्वारा दो-तीन महीने में सरकार गिराने वाले बयान पर कहा कि विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः लालू से नहीं मिलेंगे मदन सहनी, कहा- 'मैं एहसान फरामोश नहीं, नीतीश ही मेरे नेता'

"विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं. बिहार की जनता के प्रति वे कितने गंभीर हैं, यह बताने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना संक्रमण के दौर में विपक्ष के नेता कहां थे? उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं है. एक दो साल को छोड़ दें तो पिछले 15 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार रही है. हम सब ने मिलकर बिहार के विकास के लिए बेहतर कार्य किया है, जो दिख भी रहा है."- तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

"बिहार की सरकार जनता से किए वादे पर काम कर रही है. जो कोई भी मंत्री मीडिया के समक्ष टिपण्णियां कर रहे हैं, उसे मुख्यमंत्री देख रहे हैं. सरकार में कई तकनीकी चीजों को लेकर संवादहीनता के कारण ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. सरकार के प्रति किसी भी विधायक और मंत्री के नाकारात्मक भाव नहीं हैं"- तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार

इसे भी पढ़ेंः RJD का बड़ा दावा- लालू और तेजस्वी से मिल रहे हैं कई मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक

शराबबंदी की समीक्षा की मांग पर दिया बयान
जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सिरसा स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे तारकिशोर प्रसाद ने जीतनराम मांझी के द्वारा शराबबंदी की समीक्षा की मांग करने वाले बयान पर कहा कि वे हमारे वरीय नेता हैं, और सरकार का हिस्सा हैं. यह उनका व्यक्तिगत सुझाव है, जो सरकार के एजेंडे में शामिल नहीं है. इस तरह का कोई भी निर्णय हम सब मिलकर लेते हैं.

तेजस्वी ने किया था सरकार गिरने का दावा
गौरतलब है कि पिछले दिनों विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया था. दिल्ली से लौटने के बाद राघोपुर की यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि 'चिंता मत कीजिए नीतीश सरकार दो तीन माह में गिरने वाली है'.

कटिहारः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) अपने दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे, जहां जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के बाद वे मीडिया से भी रुबरु हुए. डिप्टी सीएम ने इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) के द्वारा दो-तीन महीने में सरकार गिराने वाले बयान पर कहा कि विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः लालू से नहीं मिलेंगे मदन सहनी, कहा- 'मैं एहसान फरामोश नहीं, नीतीश ही मेरे नेता'

"विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं. बिहार की जनता के प्रति वे कितने गंभीर हैं, यह बताने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना संक्रमण के दौर में विपक्ष के नेता कहां थे? उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं है. एक दो साल को छोड़ दें तो पिछले 15 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार रही है. हम सब ने मिलकर बिहार के विकास के लिए बेहतर कार्य किया है, जो दिख भी रहा है."- तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

"बिहार की सरकार जनता से किए वादे पर काम कर रही है. जो कोई भी मंत्री मीडिया के समक्ष टिपण्णियां कर रहे हैं, उसे मुख्यमंत्री देख रहे हैं. सरकार में कई तकनीकी चीजों को लेकर संवादहीनता के कारण ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. सरकार के प्रति किसी भी विधायक और मंत्री के नाकारात्मक भाव नहीं हैं"- तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार

इसे भी पढ़ेंः RJD का बड़ा दावा- लालू और तेजस्वी से मिल रहे हैं कई मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक

शराबबंदी की समीक्षा की मांग पर दिया बयान
जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सिरसा स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे तारकिशोर प्रसाद ने जीतनराम मांझी के द्वारा शराबबंदी की समीक्षा की मांग करने वाले बयान पर कहा कि वे हमारे वरीय नेता हैं, और सरकार का हिस्सा हैं. यह उनका व्यक्तिगत सुझाव है, जो सरकार के एजेंडे में शामिल नहीं है. इस तरह का कोई भी निर्णय हम सब मिलकर लेते हैं.

तेजस्वी ने किया था सरकार गिरने का दावा
गौरतलब है कि पिछले दिनों विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया था. दिल्ली से लौटने के बाद राघोपुर की यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि 'चिंता मत कीजिए नीतीश सरकार दो तीन माह में गिरने वाली है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.