कटिहार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) ) ने शनिवार को दिवंगत मेयर शिवराज पासवान (Mayor Shivraj Paswan) के परिजनों से मुलाकात की. हालांकि जैसे ही डिप्टी सीएम गाड़ी से उतरे, वहां सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उनका रास्ता रोककर घेराव कर दिया. किसी तरह उपमुख्यमंत्री पीड़ित परिवार के घर तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें- मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड: कटिहार के लोग बोले- 'जंगलराज से भी बतदतर हो गए हैं हालात'
डिप्टी सीएम ने दिवंगत मेयर के परिजनों से मिलकर दुख जताया और अपनी संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने दिवंगत मेयर की असामयिक मौत को अपूरणीय क्षति बताया.
वहीं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि दोषी बचेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. वहीं कानून-व्यवस्था पर सवाल पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री नाराज हो गए और बिना जबाब दिए ही आगे बढ़ गए.
ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?
"शिवराज पासवान मेरे छोटे भाई की तरह है. पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. मैंने भी पुलिस को निर्देश दिया है"- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम
आपको बताएं कि मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में मृतक के भाई के फर्द बयान पर स्थानीय नगर थाने में कुल 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 11 लोग नामजद अभियुक्त हैं. पुलिस ने अब तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जोकि आपस में मां-बेटी हैं.